टिकट के पैसे मांगने पर परिचालक से मारपीट
युवकों को बुलाकर किया परिचालक पर जान से मारने की नियत से हमला
परिचालक की शिकायत पर तीन नामजद सहित अन्य पर केस दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल| हरियाणा रोड़वेज बस में सफर कर रहे युवक से परिचाल ने टिकट के पैसे मांगे तो उसने झगड़ा शुरू कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने अपने साथी बुलाकर परिचालक के साथ मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। मौके पर ग्रामीणों के आ जाने पर आरोपी युवक वहां से फरार हो गए। चांदहट थाना पुलिस ने परिचालक की शिकायत पर तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ बतमीजी व मारपीट कर सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
चांदहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह के अनुसार, भवाना गांव निवासी रोहित ने दी शिकायत में कहा है कि वह हरियाणा रोडवेज की बस में बतौर परिचालक तैनात है। उसकी बस पलवल से वायां अमरोली-गुलावद हसनपुर जा रही थी। बस में यात्री बैठकर सफर कर रहे थे। पीडि़त ने बस चलने पर सवारियों की टिकट काटनी शुरू कर दी। पीडि़त जब बस में टिकट करता हुआ बीच में भवाना गांव निवासी सुमित के पास पहुंचा तो उससे टिकट के पैसे मांगे। सुमित से पैसे मांगते ही वह बतमीजी करने मारपीट पर उतारू हो गया और सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाई। बस जब अमरोली बस स्टेंड पर पहुंची तो सुमित ने कुछ गुंडे टाईप युवकों को मौके पर बुला लिया। सुमित के बुलाने पर झगड़ा करने आए युवकों में करण, प्रदीप व अन्य शामिल थे। जिन्होंने आते ही उसके साथ जान से मारने की नियत से झगड़ा शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उसके परिचालक बैग (जिसमें टिकट व पैसे थे उसे) लूटने का प्रयास भी किया। झगड़ा होता देख बस में सवार सवारी व गांव के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। मौके पर पहुंचे बुजुर्गों ने युवकों को मारपीट करने से रोका और वहां से भगा दिया। लेकिन आरोपी युवक परिचालक को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त पचिलाक की शिकायत पर तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ बतमीजी व मारपीट एंव सरकारी डयुटी में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है।