पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा संचालन हम सभी की जिम्मेदारी: डीसी विक्रम सिंह

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप-सी की सीईटी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो यह हम सब की जिम्मेवारी है, इसके लिए व्यापक तैयारियां सुनिश्चित हो। डीसी विक्रम सिंह ने आज हुड्डा कन्वेंशन हाल में आगामी 26 व 27 जुलाई को ली जाने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा-2025 (सीईटी ग्रुप-सी) की तैयारियों को लेकर परीक्षा केंद्र से संबंधित स्कूल प्राचार्यों, सेंटर सुपरवाइज़र, ड्यूटी मेजिस्ट्रेट को परीक्षा के सफल संचालन के लिए टिप्स दिए गए।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि दिनांक 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए जिला फरीदाबाद में 163 परीक्षा केंद्र बनाएं गये हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद में प्रत्येक शिफ्ट में करीब 42000 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिनमें से सबसे अधिक परीक्षार्थी जिला झज्जर से आएंगे। इसके साथ ही पलवल, नूंह, रोहतक और गुरुग्राम जैसे जिलों सहित अन्य राज्यों से भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए फरीदाबाद आएंगे।
डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांगजन परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने सभी केंद्र अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि दिव्यांगजन के प्रति संवेदनशीलता बरती जाए और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके अतिरिक्त, यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा से पूर्व किसी विशेष सुविधा की मांग करता है, तो उसका समाधान तत्काल किया जाए। उन्होंने बताया कि आगामी ग्रुप-सी सीईटी परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त विक्रम सिंह ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय रोल नंबर स्लिप के साथ मूल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी आधार कार्ड, पैन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड) में से कोई भी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट साथ लेकर आएं। किसी भी प्रकार की फोटोकॉपी या स्कैन कॉपी मान्य नहीं होगी।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप-सी की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा को पारदर्शी एवं नकल रहित संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस जैसे डिजिटल वॉच, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को ऐसे उपकरणों के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने का प्रयास करता है, तो ऐसे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी और संबंधित के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।