नलवा विधायक रणधीर पनिहार की माता के निधन पर जताया शोक

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी | हिसार की नलवा विधानसभा से विधायक रणधीर पनिहार की माता रामप्यारी के निधन पर खंड के गांव गैंडावास से विधायक के मित्र बंधुओं ने उनके पैतृक गांव पनिहार चक्क में आयोजित शोक बैठक में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक बैठक में विधायक के घनिष्ठ मित्र जुगलाल जांगड़ा,शंकर नंबरदार,आशीष गैंडावास,गायकार मनोज जांगड़ा,ठेकेदार सदींप लूहानियां,सतीश जांगड़ा,प्रो.कृष्ण कुमार एंव दुलीचंद आदि ने शोक व्यक्त किया।