पत्रकार मुकेश गोयल के निधन पर जताया शोक
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | राष्ट्रीय समाचार पत्र के पत्रकार मुकेश गोयल के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।सर्व जातीय सेवा समिति के उपाध्याय रजत जैन ने शोक प्रकट करते हुए कहा की मुकेश गोयल की मृत्यु परिवार के लिए ही नहीं अपितु पूरे समाज व देश के लिए कभी न भरने वाली क्षति है। उन्होंने बताया की मुकेश गोयल एक निर्भीक,निडर,ईमानदार ,कर्मठ,जुझारू, निष्ठावान पत्रकार थे। उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया । पत्रकार जगत में वे एक चमकते हुए सितारा थे। इस दुख की घड़ी में वे मुकेश गोयल के परिवार के साथ है और परमपिता परमात्मा मुकेश गोयल के परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें । दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में उत्तम से उत्तम स्थान प्रदान करे।