नीमका जेल में सभी कैदियों की व्यापक स्क्रीनिंग, तीन दिन में 1080 एक्स-रे

0

-टीबी उन्मूलन की दिशा में बड़ा कदम
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा टीबी उन्मूलन को तेज गति से हासिल करने के लिए अपनाए गए नए दृष्टिकोण के तहत नीमका जेल में कैदियों की व्यापक टीबी स्क्रीनिंग शुरू की गई है। महानिदेशक टीबी एवं राज्य टीबी अधिकारी के निर्देशानुसार 15 दिसंबर 2025 से जेल परिसर में विशेष चेस्ट एक्स-रे कैंप लगाए जा रहे हैं, ताकि टीबी के सभी रूपों की समय पर पहचान कर मृत्यु और रोग ग्रस्तता को कम किया जा सके।
नई एनटीईपी (राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम) रणनीति के अंतर्गत एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों, जेल के कैदियों, बंद सेटिंग्स एवं अन्य उच्च जोखिम वाले समूहों की शीघ्र जांच कर समय पर निदान और उपचार सुनिश्चित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि टीबी का समय पर निदान न होने पर विशेष रूप से एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों में मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए इन वर्गों की नियमित और व्यापक स्क्रीनिंग अत्यंत आवश्यक है।
नीमका जेल में लगाए गए इस कैंप में जिन कैदियों में दो सप्ताह से अधिक खांसी, रात में पसीना आना, बुखार, वजन कम होना, बलगम में खून, सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, थकान या गर्दन में सूजन जैसे लक्षण पाए गए, उनके लिए बलगम जांच अनिवार्य की गई है।
कैंप का निरीक्षण एवं सुपरविजन डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. हरजिंदर सिंह, सुपरवाइजर सुभाष गहलोत द्वारा किया गया। इस दौरान जेल अधीक्षक हरेंद्र सिंह, डिप्टी सुपरिटेंडेंट सुमित पंवार व विक्रम सिंह,डॉ राम निवास ,डीआर-टीबी-एचआईवी सुपरवाइजर सुभाष गहलोत ,मुकेश शर्मा, जसवंत, रंजू, संगीता, आदि उपस्थित रहे।
आंकड़ों के अनुसार, 15 दिसंबर को 314 कैदियों के चेस्ट एक्स-रे, 151 की एचआईवी जांच और 28 बलगम जांच की गई। 16 दिसंबर को 514 एक्स-रे, 264 एचआईवी जांच और 45 बलगम जांच हुई, जबकि 17 दिसंबर को 252 एक्स-रे, 203 एचआईवी जांच और 13 बलगम जांच की गई। तीन दिनों में कुल 1080 चेस्ट एक्स-रे, 618 एचआईवी जांच और 86 बलगम जांच की गई।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य टीबी के मामलों की शीघ्र पहचान कर समय पर उपचार उपलब्ध कराना है, ताकि टीबी मुक्त समाज के लक्ष्य को जल्द हासिल किया जा सके। यह पहल जेलों जैसी बंद जगहों में टीबी के प्रसार को रोकने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *