सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी प्रबंधन की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित हो – उपायुक्त अखिल पिलानी

0

– जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिए जरूरी दिशा- निर्देश
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने निर्देश दिए कि जिले में सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी प्रबंधन की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित की जाए। राष्टï्रीय राजमार्गों पर अवैध पार्किंग न होने दी जाए तथा सभी प्रकार के अवैध कट बंद करवाएं जाएं व अतिक्रमण हटवाया जाए। सर्दी में धुंध के मौसम के मद्देनजर सभी सड़कों पर संबंधित विभाग सफेद पट्ïटी अवश्य लगवाएं। स्कूल वाहनों की निरंतर चेकिंग सुनिश्चित की जाए।

उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला से गुजर रहे दिल्ली-बड़ोदरा राष्टï्रीय राजमार्ग पर बने सभी अवैध कट बंद करवाए जाएं तथा यहां पर अवैध पार्किंग न होने दी जाए। इस हाईवे से सभी प्रकार के अतिक्रमण, ढाबे भी तुरंत हटाए जाएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों व मुख्य मार्गों पर अवैध पार्किंग सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनती है, इसलिए ऐसे वाहनों के अधिक से अधिक चालान किए जाएं। उन्होंने सर्दियों में संभावित धुंध को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिए कि सभी मुख्य सड़क मार्गों पर सफेद पट्टी, ज़ेब्रा क्रॉसिंग और रिफ्लेक्टिव मार्किंग करवाई जाएं, ताकि धुंध में वाहन चालकों को मार्ग स्पष्ट दिखाई दे। उन्होंने कहा कि एसडीएम तावडू केएमपी पर स्थित अतिक्रमण हटाने संबंधी कार्यवाही करें तथा तावड़ू टोल के पास क्षतिग्रस्त सड़क की संबंधित विभाग से जल्द मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने कहा कि गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग-248ए पर स्थित गांवों के पास कई अवैध कट बनें हुए हैं व अतिक्रमण की स्थिति है। इसलिए इन अवैध कटों को तुरंत बंद करवाया जाए तथा बड़कली चौक पर जो जाम व अतिक्रमण की समस्या है, उसका भी स्थाई समाधान किया जाए। गांवों से जो रास्ते सीधे सड़क से कनैक्ट हैं, उन्हें या तो पहले सर्विस रोड से जोड़ा जाए या फिर गांवों में एरिया में गली ब्रेकर बनाया जाए, ताकि कोई भी वाहन तेज स्पीड से सीधे राष्टï्रीय राजमार्ग पर न आ सके। इस मार्ग पर बने सभी स्पीड ब्रेकर पर सफेद पट्टी बनाई जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की सभी संभावनाओं को खत्म किया जा सके। इसके साथ ही सड़कों पर स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था की जाए। गांव भादस में सड़क किनारे स्थित जोहड़ के पास कटान वाले क्षेत्र में रिटेनिंग वॉल का निर्माण करवाया जाए तथा इस सड़क पर जिले की सीमा में साइन बोर्डों की संख्या बढ़ाई जाए। उपमंडल पुन्हाना के गांव सिंगार में चिन्हित ब्लैक स्पॉट एरिया को तुरंत ठीक किया जाए। गांव सिकरावा, पिनगवां में सड़क किनारे अतिक्रमण हटाए जाएं व सड़क मरम्मत के कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाएं। फिरोजपुर झिरका शहर में अंबेडकर चौक पर डिवाइडर व रोड मरम्मत व अतिक्रमण हटाने के कार्य जल्द करवाए जाएं। उपायुक्त ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की ओर से अक्टूबर माह में 153 चालान के तहत 67 लाख 38 हजार 200 रुपए का जुर्माना किया गया तथा इसी प्रकार एक नवंबर से 17 नवंबर तक 82 चालान के तहत 39 लाख 36 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार एसडीएम द्वारा भी 11 चालान व रोडवेज विभाग द्वारा भी 3 चालान किए गए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, डीएमसी दलबीर फौगाट, एसडीएम तावड़ू जितेंद्र कुमार, सचिव आरटीए मुनीष सहगल, जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा, डीएसपी पृथ्वी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *