अवैध माइनिंग जैसी गतिविधियों पर पूर्ण रोक सुनिश्चित हो- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा

0

उपायुक्त ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में दिए निर्देश 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि जिला में अवैध माइनिंग की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक सुनिश्चित की जाए। इसके लिए खनन, वन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पुलिस विभाग तथा इनफोर्समेंट ब्यूरो की टीमें आपसी तालमेल से कार्य करें तथा दोषियों लोगों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जाए। कोई भी व्यक्ति अवैध खनन जैसी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके खिलाफ तुरंत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए। 

उपायुक्त सोमवार को अवैध खनन मामलों को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बैठक में जिला में अवैध खनन पर स्थिति रिपोर्ट, जब्त किए वाहनों व उन पर लगाए गए जुर्माने का विवरण, ओवरलोड वाहनों पर अब तक की गई कार्रवाई के मामलों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गांव रवां में गिरे पहाड़ के मामले में संबंधित विभाग त्वरित कार्यवाही करें तथा इनफोर्समेंट ब्यूरो की टीमें संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू करें। उन्होंने कहा कि वन विभाग पूरे क्षेत्र की निशानदेही करवाए तथा खनन विभाग पूरे मामले की एसेस्मेंट कर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करे।  उपायुक्त ने कहा कि ऐसे मामले में सभी संबंधित विभाग तालमेल से कार्यवाही करें। 

बैठक में एसीयूटी अनिरूद्ध यादव, एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार,  खनन, वन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी तथा इनफोर्समेंट ब्यूरो से एसएचओ सूरजभान सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *