समाधान शिविर में मौके पर सुलझ रही शिकायतें, जनता को मिल रही राहत

0

उपायुक्त ने सुनी नागरिकों की शिकायतें, अधिकारियों को तत्परता के साथ त्वरित व प्रभावी समाधान के दिए निर्देश
समाधान शिविर बना जनता और प्रशासन के बीच संवाद का प्रभावी माध्यम
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह 
। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित करवाये जा रहे समाधान शिविर आमजन और प्रशासन के बीच की दूरी को खत्म कर सुगम संवाद का बेहतर जरिया बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक कार्य दिवस जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।             

  सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित व प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिविर में 10 नागरिक शिकायत लेकर पहुंचे जिनकी समस्याओं को सुनते हुए उनका समाधान करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।          

 उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर की शिकायतों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित जिला स्तरीय शिविर में काफी संख्या में नागरिक अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। उपायुक्त द्वारा नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया व जमीनी वास्तविकताओं को समझते हुए समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए त्वरित समाधान करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर को जनता के जीवन में बदलाव लाने का एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। न केवल समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है, बल्कि जनता का प्रशासन के बीच विश्वास भी मजबूत हो रहा है। यह एक पारदर्शी और जवाबदेह प्रणाली है जिससे जनता व प्रशासन के बीच संबंध और बेहतर हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर 08 शिकायतें प्राप्त हुई तथा फिरोजपुर-झिरका उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में कुल 02 शिकायतें प्राप्त हुई। उपमंडल पुन्हाना व तावडू़ में सोमवार को कोई शिकायत प्राप्त नही है। उपायुक्त ने आमजन से आह्वïान किया है कि प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित समाधान शिविर में लोग अपनी शिकायत लेकर आए तथा उनकी शिकायत का मौके पर समाधान किया जाएगा क्योकि सभी संबिंधत अधिकारी सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित समाधान शिविर में उपस्थित रहते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *