बच्चों के विकास में सहायक हैं बाल महोत्सव में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं : डॉ सुषमा गुप्ता 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | फरीदाबाद मण्डल स्तरीय बाल महोत्सव 2024 का नूंह में दूसरे दिन की प्रतियोगिताओ का शुभारंभ हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की मानद महासचिव डा. सुषमा गुप्ता ने रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित करके किया। डॉ सुषमा ने अपना आशीर्वाद देते हुए बताया कि मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताएं 08 नवम्बर 2024 तक चलेगी, यह प्रतियोगिताएं बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने व उनके सर्वागीण विकास के लिए बेहतरीन एवं सुगम प्लेटफार्म है जो बच्चों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा, तथा बच्चों का मंच पर आना ही उसकी पहली जीत होती हैं। अत: बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में लग्न एवं निष्ठा से भाग लेते हुए अपना बेस्ट परफॉर्म करना चाहिए।     

  मण्डलीय बाल कल्याण अधिकारी कुसमेन्द्र यादव ने अध्यक्षता करते हुए बच्चों को अपना शुभाशीष दिया और आह्वान किया कि बाल महोत्सव 2024 का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अधिक से अधिक प्रतिभावान बनाना है। मण्डलीय बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बच्चों की प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए अपना आशीर्वाद दिया।     

  जिला बाल कल्याण एस एल खत्री ने विस्तार से बताया कि डॉ सुषमा गुप्ता जी आशीर्वाद से ही पहली बार मण्डल स्तरीय बाल महोत्सव 2024 प्रतियोगिताओ की मेजबानी का अवसर मिला है। डॉ सुषमा हरियाणा के बच्चों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप देकर सुगम एवं अच्छा प्लेटफार्म देने में लगी है। अत: बच्चों को भी इसमे अधिक से अधिक भाग लेकर सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए। मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तार से बताया कि बाल महोत्सव की प्रतियोगिताओं को चार ग्रुपों में करवाया जा रहा है, जो ग्रुप (1.) कक्षा 1 से 5, ग्रुप ( 2.) कक्षा 6 से 8, ग्रुप 3. कक्षा 9 से 10 व ग्रुप 4. कक्षा 11 से 12 तक रखा गया। आज की प्रतियोगिताओं में समूह गायन ग्रुप 2,3 और 4 में, एकल गायन ग्रुप 2,3 और 4 में तथा क्लासिक नृत्य ग्रुप 2,3 और 4 की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आज की प्रतियोगिताओं में नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिले के स्कूलों के लगभग 375 बच्चों व उनके साथ आये एस्कोर्ट व अभिभावकों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ पम्पा मजूमदार, राम किशोर, लक्ष्मी, सीमा, वीना, दीपक, सुलक्षणा, शम्पा मुखर्जी, ओमबीर, सुनील कुमार, प्रतिभा ने निभाई। प्रतियोगिताओं में मंच का संचालन जसबीर तेवतिया, ओमबीर, अशरफ मेवाती ने किया।       

इस अवसर पर, मुख्यालय से बाल कल्याण अधिकारी सरोज मालिक, जिला बाल कल्याण अधिकारी गरुग्राम डॉ सतीश कुमार व जिला बाल कल्याण अधिकारी पलवल सुरेखा डागर, आजीवन सदस्य जी एस मलिक, आचार्य तरुण कुमार गुरुकुल भादस, बाल भवन स्टाफ में, अनिल मोरवाल, कार्यक्रम अधिकारी अनिल दांगी, प्रदीप कुमार, लोकेन्द्र जैमन, इकबाल, रिजवान, ज्योति, अंजना, हेमलता, आशा, प्रीति, संगीता, दीपक, मुकेश, एकता, सुमन, सागर व राहुल आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *