भारत स्काउटस एन्ड गाइडस द्वारा संपन्न कराई गई प्रतियोगिताएं
चार दिवसीय कार्यक्रम का रविवार को होगा समापन
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा गदपुरी में आयोजित चार दिवसीय हीरक जयंती महोत्सव, तृतीय सोपान शिविर के तहत शनिवार को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए इस अवसर पर प्रतियोगिताएं भी कराई गई जिसमें काफी संख्या में स्काउट गाइड विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीओसी फरीदाबाद सरोज बाला, मनीराम शर्मा, डीओसी नूंह कुसुम मलिक, प्रीति राघव ने शिरकत की। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीओसी योगेश सौरोत ने बताया संस्था के 75वें वर्ष में प्रवेश करने पर इकाई द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल तथा स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर एलएस वर्मा, रोमा सपरा के निर्देशानुसार जिला स्तरीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के दौरान स्काउटिंग, आपदा, प्रबंधन फर्स्ट एड प्रशिक्षण के साथ-साथ फोक डांस, टेंट पिचिंग, रंगोली, पेंटिंग, कैंप क्राफ्ट, मैसेज सेल्फी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है, जिनमें विभिन्न विद्यालयों के स्काउट्स विद्यार्थियों स्नेह हिस्सा लिया है। उन्होंने बताया कि निर्णायक मंडल की भूमिका जिला प्रशिक्षिक हरीश चंद, भारत दहिया, मोनिका, प्रभुदयाल ,शारदा पाराशर, मीना, चंद्रिका, पूनम, अनुज चौहान, विष्णु गौड़, मुकेश डागर, संजू बाला, अनीता चेची, रविंद्र, अर्चना द्वारा निभाई गई। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य ओमपाल तेवतिया तथा संस्था के असिस्टेंट कमिश्नर बृजेश शर्मा द्वारा किया गया।