जिले के प्राथमिक विद्यालयों में शीतकालीन गृह कार्य के लिए सामुदायिक पी टी एम का किया आयोजन 

0

समुदाय की भागीदारी बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत जरूरी : कुसुम मलिक 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । जिला एफएलएन कॉर्डिनेटर कुसुम मलिक ने कहा कि शिक्षा विभाग हरियाणा के द्वारा निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत बाल वाटिका से कक्षा 5 के बच्चों के लिए शीतकालीन गृह कार्य दिया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को घर के कार्यों से जोडऩा , उनमें संस्कारों को विकसित करना, बच्चों को परिवार और संस्कृति से जोडऩा है। उन्होंने कहा कि इसमें मां-बाप की अहम भूमिका रहेगी के लिए विभाग द्वारा गत 28 दिसंबर को विद्यालय के अंदर अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया था 37 प्रतिशत के आसपास अध्यापकों के प्रयासों से अभिभावकों ने भाग लिया। सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों के अभिभावकों तक पहुंचाने के लिए जिला नूंह ने एक अनोखी मुहिम चलाई। जिसमें अध्यापक समुदाय के बीच में जाकर एक स्थान पर मां-बाप के साथ अभिभावक बैठक का आयोजन करेगा और जो मां-बाप के पी टी एम में 28 दिसंबर को विद्यालय नहीं पहुंच पाए अध्यापक उनसे 30 दिसंबर और 31 दिसंबर को समुदाय के बीच में ही शीतकालीन होमवर्क के बारे में चर्चा करेगा। उन्हें प्रेरित करेगा कि वह बच्चों के सर्वांगीण विकास में योगदान दे ताकि सभी बच्चों को निपुण बनाया जा सके। सामुदायिक पी टी एम में शिक्षा सहायकों, एनजीओ ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया और बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

 होमवर्क का उद्देश्य: बच्चों को घर के कामकाज और पारिवारिक गतिविधियों में शामिल करना, बच्चों को खानपान, सफाई, पौधों की देखभाल जैसे काम सिखाना। हरियाणवी लोकगीत और रीति-रिवाजों को समझाना।

 अभिभावकों की भूमिका : अभिभावक बच्चों को अपनी जड़ों और परंपराओं से परिचित कराएंगे।

स्कूल के टीचर्स बाद में अभिभावकों से बच्चों की गतिविधियों पर रिपोर्ट करने लेंगे। 

संस्कृति और सामाजिक मूल्य : बच्चों को दादा-दादी और नाना-नानी की कहानियों से जोडऩा। पारंपरिक और सामाजिक ज्ञान को बढ़ावा देना।

जिला एफएलएन कॉर्डिनेटर कुसुम मलिक का कहना है कि यह पहल बच्चों को बेहतर नागरिक बनाने और संस्कृति से जोडऩे की ओर एक कदम है। सामुदायिक पी टी एम से ज्यादा से ज्यादा अभिभावकों तक अध्यापक पहुंच पाएंगे और इससे बच्चे के सर्वांगीण विकास में समुदाय की भागीदारी बढ़ेगी। यह पहल बच्चों के सर्वांगीण विकास और सांस्कृतिक जुड़ाव का एक शानदार प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *