आमजन को कार्यालय के चक्कर न लगाने पडेंः संवीव नागर
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | आमजन छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर परेशान नहीं चाहिए। कार्यालय कर्मचारी जनहित के कार्यों को तत्परता से निपटाएं। ये विचार कनीना तहसील में तहसीलदार संजीव नागर ने कार्यालय कर्मियों से मुखातिब होते हुए जरूरी दिशा-निर्देश देते समय व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आमजन को अपने कार्य के संदर्भ में कार्यालय के चक्कर न लगाना पडे। किसी कार्य के लिए स्वयं तहसीलदार की जरूरत पडती है तो वे भी हाजिर हैं। वे लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पूर्व होडल तहसील से बदली होकर महेंद्रगढ जिले में आए हैं। उनके पास अटेली तहसील का स्थाई तथा कनीना तहसील का अतिरिक्त कार्यभार है। उन्होंने राजस्व विभाग के पटवारियों से कहा कि सरसों तथा गेहूं की खरीद कार्य लगभग शुरू हो गया है। पटवारी अपना कार्य पूर इत्मीनॉन से करें। किसी कार्य में दिक्क्त आती है तो वे उनसे संपर्क करें। उन्होंने कहा कि आमजन तथा किसानों को किसी प्रकार की समस्या आडे नहीं आने दी जाएगी। ईधर आमजन ने तहसीलदार की कार्यप्रणाली पर संतोष जताया है। इस मौके पर कार्यालय कर्मी यशवीर, पटवारी महेंद्र सिंह,अनूप सुहाग,विक्रम सिंह,शमशेर सिंह, प्रदीप कुमार, सीमा देवी, मनोज कुमार, संजीव कुमार उपस्थित थे।