विश्व रैड क्रॉस दिवस के माध्यम से किया जा रहा आम जन को जागरूक: देवेंद्र कुमार
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | हरियाणा राज्य रैड क्रॉस चंडीगढ़ के निर्देशन एवम जिला उपायुक्त-कम- जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूंह के अध्यक्ष धीरेंद्र खड़गटा तथा सचिव देवेंद्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में जिला स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय संगठन रैड क्रॉस की मानव कल्याणकारी गतिविधियों बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज शनिवार को एक्शन एड गैर सरकारी संगठन के सहयोग से नूंह के वार्ड-3 में जागरूकता सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार में जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने विश्व रैड क्रॉस को मानने बारे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की रैड क्रॉस के संस्थापक सर जीन हैनरी ड्यूना का जन्म 8 मई 1828 को जेनेवा में हुआ था। उनका पूरा जीवन मानव सेवा हेतु समर्पित था। आज रैड क्रॉस सोसायटी सभी देशों में मानव कल्याणकारी गतिविधियों को संचालित करती है।
इस सेमीनार के करीब 45 प्रतिभागियों को पीड़ित को सांस न आने की स्तिथि में जीवनदायनी सी पी आर, विधि, घायल को ट्रांसपोर्ट करने की विधि, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, हार्ट अटैक, बिजली के करंट लगने, पानी में डूबने, सड़क दुर्घटना, रक्तदान, पोष्टिक आहार लेने, टी बी संक्रमण से बचाव, लक्षण, विस्तार से जागरूक किया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विश्व रैड दिवस समारोह की कड़ी में आगामी 7 मई को रैड क्रॉस भवन नूंह में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान करने वाला नियमित रक्तदाता स्वयं स्वस्थ रहने के साथ साथ आमजन की जिंदगी भी बचाता है। इस सेमीनार के आयोजन में एक्शन एड एसोसिएशन के कोऑर्डिनेटर सिबाबुल हसन, ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर राधा राजपूत एवम सभी स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे। उन्होंने बताया की भविष्य में रैड क्रॉस सोसायटी के साथ उनकी एसोसिएशन जागरूकता कार्यक्रम आयोजन में कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी।