कंबाइन मशीन को ट्रक ने मारी टक्कर, चालक सहित चार घायल
-एनएच 152 डी पर बागोत के समीप घटित हुआ हादसा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नारनौल-गंगहेड़ी नेशनल हाईवे 152 डी पर बात के समीप घटित सडक हादसे में कंबाइन मशीन चालक व उसके तीन साथी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए चरखी दादरी के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस बारे में जसवंत सिंह वासी जलबेडा, जिला पटियाला, पंजाब ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी कंबाइन मशीन लेकर पंजाब से मध्यप्रदेश जा रहा था। शुक्रवार मध्य रात्री करीब सवा दो बजे जब वह एनएच 152 डी पर बागोत के समीप पंहुचा तो पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे मशीन क्षतिग्रस्त हो गई वहीं उसे तथा उसके साथ बैठे तीन अन्य साथियों को चैटें आई। अन्य वाहन चालकों की मदद से घायलों को दादरी के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर उन्हें पीजीआईएमएस रोहतक के लिए रैफर कर दिया। कनीना पुलिस थाना इंचार्ज सजन सिंह ने बताया कि पुलिस ने जसवंत सिंह की शिकायत पर आरोपी टक चालक के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।