एसएमएस कान्वेंट पब्लिक स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ। एसएमएस कान्वेंट पब्लिक स्कूल में बैसाखी के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कविता, संगीत, नृत्य, भाषण, कला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। छात्राओं ने पारंपरिक पोशाक में प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
इस मौके पर प्राचार्य जगमाल कौशिक ने बैसाखी त्योहार के महत्व व इसकी सांस्कृतिक विरासत से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस अवसर पर आशीष फौजदार ने कहा कि बैसाखी का दिन किसानों के लिए विशेष महत्व रखता है। बैसाखी आने तक रबी फसल पक जाती है। ऐसे में किसान अपनी फसल पकने की खुशी में बैसाखी का पर्व मनाते हैं। वहीं इस दिन सिखों का नववर्ष भी रहता है। कहा कि विद्यालय में यह पर्व मनाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों में सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना है। मौके पर शिक्षकों व अभिभावकों ने बच्चों के उत्साह व प्रस्तुति की सराहना की।