सहकारिता आम आदमी द्वारा आम आदमी के लिए किया गया कार्य: हुकम सिंह भाटी
सहकार से समृद्धि कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। केन्द्र सरकार के सहकार से समृद्धि की ओर कार्यक्रम के तहत आज सैक्टर-12 स्थित दी फरीदाबाद सैन्ट्रल को-आपेरिटव बैंक पर एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर दी फरीदाबाद सैन्ट्रल को-आपेरिटव बैंक के महाप्रबंधक प्रशांत यादव द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर श्री भाटी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में एएम सुखबीर नागर, राजेन्द्र शर्मा, डीओ प्रदीप कुमार, एनएफएफ हैड अशोक कुमार, एनएफएफ प्रबंधक घनश्याम सिंह के अलावा विभिन्न पैक्स के सैकड़ों प्रबंधक व कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की स्क्रीनिंग भी की गई।
कार्यक्रम में मौजूद पैक्स प्रबंधकों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन श्री भाटी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा सहकारिता को बढ़ाने के लिए हर स्तर पर कार्य किए जा रहे है। सही मायने में देखा जाए तो सहकारिता आम आदमी द्वारा आम आदमी के लिए किया गया कार्य है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय सहकारित मंत्री अमित शाह के प्रयासों से देशभर में दो लाख नए बहुआयामी पैक्स अगले पांच सालों में खोले जाएगें तथा आज श्री शाह ने दस हजार नए पैक्स खोलकर इसका शुभारंभ भी कर दिया है। इन पैक्सों के खुल जाने के बाद देश के 15 हजार गांवों में किसानों के अलावा आम शहरी का भी पैक्स से जुड़ाव हो जाएगा तथा अपनी वह हर जरूरत को आसानी से पैक्स पर जाकर पूरी कर सकेगें तथा जहां तक बात की जाए हरियाणा की तो हरियाणा सहकारिता की केन्द्र बिन्दु में रहा है तथा हरियाणा में ढाई हजार नए पैक्स खोले जाएगें जिनसे खाद, बीज वितरण के अलावा मत्सय पालन, डेरी फार्मिंग, मेडिकल स्टोर, पैट्रोल पम्प के अलावा अन्य कई व्यवसायिक गतिविधियां भी संचालित की जाएगी।
कार्यक्रम में मौजूद पैक्स प्रबंधकों को सम्बोधित करते हुए बैंक के महाप्रबंधक प्रशांत यादव ने कहा कि सहकारी बैंक कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवा रहे है तथा अब कर्मचारियों को छह प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
इसके अलावा बैंक का सारा फोकस अब कासा को बढ़ाने के साथ-साथ ऋण प्रोग्राम को भी प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने पर रहेगा। सभी पैक्स को कम्प्यूटराईज किया जाएगा जिससे की उपभोक्ता को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
सहकार से समृद्धि कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद में राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी।