सीएम द्वारा अभी नहीं किया सकेगा कनीना के लघु सचिवालय का उद्घाटन

-भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा लेकिन फिटिंग, खजाना व फर्नीचर की बनी है कमी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगामी 18 मई को महेंद्रगढ में धन्यवादी दौरा पर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी ओर से विभिन्न प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व उद्घाटन किया जायेगा। जिसका आमजन को फायदा मिलेगा। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि कनीना में लघु सचिवालय का भवन बनकर तैयार है उसमें फिटिंग, खजाना कार्यालय व फर्नीचर का कार्य लंबित है। समुचित रास्ता न होने की भी बात सामने आ रही है। इस वजह से भवन का उद्घाटन होना मुनासिब नहीं माना जा रहा है जबकि वर्तमान एसडीएम कार्यालय के ठीक सामने एसडीजेएम कोर्ट भवन के लिए बुनियाद खुदाई का कार्य शुरू किया गया है। जिससे कार्य अस्त-व्यस्त हो गया है। लघु सचिवालय के भवन को बनाने के लिए 18 माह का समय निर्धारित किया गया था। लेकिन कई बार टाईम एक्सटेंड करने के बाद भी कार्य अभी तक लंबित पडा है। जब तक एसडीएम कार्यालय व सरल केंद्र अन्यत्र स्थानांतरित नहीं हो जाता तब तक कोर्ट भवन की बुनियाद भी नहीं भरी जा सकती। ये तोडने के बाद ही कार्य गति पकडेगा। देखा जाए तो ठेकेदार द्वारा छह माह पूर्व जनवरी-2025 में ये भवन तैयार कर हैंडओवर किया जाना था। उसके बाद होली के त्योंहार की बात कही गई। अब मध्य जुलाई तक कार्य पूरा करने को कहा जा रहा है। कछुआ गति से चल रहे इस कार्य को लेकर आमजन में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। कार्य लंबित मानते हुए इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन सीएम नहीं कर सकेगें।
18 मई को सीएम की राजकीय कॉलेज महेंद्रगढ़ के मैदान में प्रस्तावित रैली को लेकर पार्टी पदाधिकारियों व जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री इस सभा में महेंद्रगढ़ विधानसभा की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।
इस बारे में महेंद्रगढ के एसडीएम अनिल यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा महेंद्रगढ विधान सभा के करीब 29 विभिन्न प्रोजेक्ट्स का सभा स्थल से ही शिलान्यास व उद्ााटन किया जाएगा। कनीना के लघु सचिवालय भवन का उद्घाटन एवं एसडीजेएम कार्ट भवन का शिलान्यास यदि सूचि में है तो यहीं से किया जायेगा।