धोलेड़ा क्रेशर जोन में ओवरलोड को लेकर सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्यवाही
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। बुधवार को धोलेड़ा क्रेशर जोन में चल रहे ओवरलोड वाहनों को लेकर सीएम फ्लाइंग ने तत्परता दिखाते हुए 9 ओवरलोड वाहनों को इंपाउंड किया गया। मौके पर कार्यवाही के लिए आरटीए व माइनिंग विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया। जंहा संयुक्त कार्यवाही के दौरान 9 वाहनों पर 5 लाख 47 हजार 5 सो रुपये के चालान किए गए। वही सभी वाहनों को नारनौल के बालाजी पार्किंग में खड़ा किया गया है।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि धोलेड़ा क्रेशर जोन में ओवरलोड वाहन यातायात नियमों को ताक पर रखकर चल रहे हैं। जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें आरटीए स्टाफ के निरीक्षक प्रदीप कुमार व माइनिंग विभाग से तन्नू जोशी भी शामिल हुए। जहां टीम में धोलेड़ा क्रेशर जोन इलाके में नो वाहनों को पकडा, जिनके दस्तावेज व उसमे लोड की जांच की तो क्षमता से अधिक पाया गया। जिस पर टीम ने सभी वाहनों को इंपाउंड कर चालान थमा दिया। जहां सभी वाहनों को नारनौल के बालाजी पार्किंग में खड़ा कर दिया। उधर बीती रात्रि को निजामपुर पुलिस ने भी गस्त के दौरान एक ओवरलोड पर कार्यवाही करते हुए आरटीए व माइनिंग विभाग को सूचना दी जहां संयुक्त टीम ने वाहन को इंपाउंड कर वाहन का चालान किया गया।