सीएम फ्लाइंग ने जिला पलवल में समाज कल्याण विभाग का किया औचक निरीक्षण

0

City24news/कविता गौड़
फरीदाबाद। मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जिला समाज कल्याण विभाग पलवल कार्यालय में बुढापा व अन्य पेंशन बनाने के कार्य मे लेट लतीफी की जा रही है। जिससे आमजन को असुविधा हो रही है। यदि इस कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया जाए तो अन्य अनियमितताए सामने आ सकती हैं।  इस सूचना के सम्बंध में राजदीप मोर डीएसपी मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद के नेतृत्व में राजेन्द्र कुमार, सतबीर सिंह उप निरीक्षक व एएसआई शिव कुमार द्वारा जिला समाज कल्याण विभाग पलवल कार्यालय का महाबीर क्लर्क की हाजरी में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डीएसडब्ल्यूओ का पद वर्तमान समय मे रिक्त हैं। इसके अतिरिक्त इस कार्यालय में कुल 11 कर्मचारी तैनात होने पाए गए तथा कोई भी कर्मचारी गैरहाजिर नही मिला। निरीक्षण के दौरान ऊरहड कार्यालय में बुढापा पेंशन व अन्य के 2219 आवेदन तसदीक के लिए लंबित होने पाए गए। इसके अतिरिक्त बुढ़ापा पेंशन व अन्य आवेदन पत्रों की तसदीक के लिए सीआरआईडी नामक संस्था जो अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के अधीन काम करती है को भी अधिकृत किया हुआ है, जिनके पास 1663 आवेदन पत्र तसदीक के लिए लंबित पाए गए। निरीक्षण पर सीएम पोर्टल पर कुल 1590 शिकायतों पोर्टल पर प्राप्त होनी पाई गई। जिनमें से 1458 का निपटारा किया जा चुका है व 132 शिकायतें लंबित हैं जिनमे में से 125 शिकायते ओवर्ड्यू लंबित होनी पाई गयी। 2 शिकायते जन संवाद कार्यक्रम में प्राप्त हुई। दोनों ओवर डियू पाई गई। निरीक्षण के दौरान पाई गई

अनियमितताओं के संबंध में रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *