सीएम ने भाजपा नेता के पिता के निधन पर जताया दुख, भेजा शोक-पत्र

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भाजपा नेता श्रीपाल शर्मा के पिता मास्टर सिंहराम के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए शोक-पत्र भेजा है। बुधवार को उनके गाँव खेडा-खलीलपुर में हुई शोक-सभा के दौरान मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ ने पत्र परिवार को सौंपा।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री श्रीपाल शर्मा के पिता मास्टर सिंहराम का निधन बीती 4 मई को हो गया था। स्वर्गीय सिंहराम पेशे से सरकारी अध्यापक और सामाजिक कार्यकर्त्ता रहे। उन्होंने विशेष तौर पर मेवात क्षेत्र में बेटियों को शिक्षा पर जोर दिया। साथ ही वे पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी लगातार क्षेत्र में काम करते रहे।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मास्टर सिंहराम के निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुए अपनी श्रद्धाजंलि दी और कहा कि परमात्मा की इच्छा के आगे मनुष्य को झुकना ही पड़ता है।
इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी जाकिर हुसैन, जिलाध्यक्ष मास्टर सुरेंद्र सिंह,
फिरोजपुर झिरका नगर पालिका के चैयरमेन मनीष जैन, मुनीश फौजी सरपंच उजीना, डाॅक्टर श्यामलाल, भाजपा नेता योगेश तंवर, जगदीश भाटी महामंत्री विश्व हिंदू परिषद, वीरपाल कालियाका, नरेंद्र शर्मा, ताहिर हुसैन, नंबरदार एसोसिएशन, बार एसोसिएशन, नाथूराम गुर्जर, हरकेश सरपंच, ओम प्रकाश सहित सैंकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।