सीएम कप की प्रतियोगिताएं 28 फरवरी से होंगी शुरू

City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि खेल विभाग हरियाणा की ओर से आगामी 28 फरवरी 2024 से सीएम कप (मुख्यमंत्री कप) का आयोजन ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर किया जा रहा है। सीएम कप प्रतियोगिताओं में 6 खेलों नामत: नैशनल स्टाइल कबड्डी, वालीबॉल, हैंडबॉल, खो-खो, फुटबॉल तथा बास्केटबॉल खेलों को शामिल किया गया है। यह प्रतियोगिता आगामी 28 फरवरी से 04 मार्च 2024 तक ब्लॉक स्तर पर तथा 05 मार्च को जिला स्तर पर और 07 मार्च 2024 को मंडल स्तर पर व 09 मार्च को 2024 को राज्य स्तर पर जिला पंचकुला में आयोजित करवाई जाएगी। ब्लॉक स्तर पर प्रथम आने वाली टीमें जिला स्तर पर व जिला स्तर पर प्रथम आने वाली टीमें मंडल स्तर पर तथा मंडल स्थान प्राप्त करने वाली टीमें राज्य स्तर पर प्रतिभागिता करने के लिए भेजी जाएंगी। जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 14 से 23 वर्ष तक के खिलाड़ी प्रतिभागिता कर सकेंगे। खिलाडिय़ों की आयु की गणना 01 जनवरी 2024 से की जाएगी। खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड अवश्य लाएं।
हथीन खंड के खिलाडिय़ों के लिए 28 फरवरी को राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बहीन में तथा खंड हसनपुर में 28 फरवरी को ही मां ओमबती कॉलेज हसनपुर में सीएम कप की खंड स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। इसी प्रकार खंड होडल में 29 फरवरी को एनजीएफ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेकनॉलोजी बामनीखेडा में तथा खंड पृथला में 29 फरवरी को ही राजीव गांधी खेल परिसर पृथला, खंड पलवल में 1 मार्च को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल और खंड बडौली में 01 मार्च को ही ग्राीमीण खेल स्टेडियम घोडी व राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय घोडी में सीएम कप की खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
खिलाडिय़ों को अपनी-अपनी टीमों का रजिस्ट्रेशन विभागीय वेबसाइट https:/haryanasports.gov.in/cm-cup-2024 पर करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है।