53वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में 53वीं वार्षिक एथलेटिक मीट प्रतियोगिता का विधिवत रूप से समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस एथलीट मीट के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता (प्रधान, अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा एवं अध्यक्ष अग्रवाल कॉलेज प्रबंधन समिति) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दिनेश गुप्ता (एडवोकेट, अग्रवाल प्रबंधन समिति के महासचिव ) एवं अग्रवाल कॉलेज कार्यवाहक प्राचार्य डॉ० संजीव गुप्ता उपस्थित रहे। समापन सत्र में मुख्य अतिथि श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही, उन्हें कड़ी मेहनत करते हुए सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हार-जीत जीवन का हिस्सा है। खिलाड़ी को हमेशा अच्छे संस्करों के साथ अच्छी भावना के साथ खेलना चाहिये। खिलाड़ियों को चाहिए कि वह अपनी कमियों को ध्यानपूर्वक देखें और भविष्य में उन्हें सुधारने का प्रयास करें । खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन छात्र एवं छात्रा वर्ग के रूप में अलग अलग चरणों में सम्पन्न करवाया गया। इस में कुल 25 प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। छात्र वर्ग में 100 मीटर,200 मीटर, 500 मीटर,800 मीटर तथा 1500 मीटर , 5 किलोमीटर तथा 10 किलोमीटर की रेस के साथ, शॉट पुट, हाई जंप, हैमर (हथौड़ा) थ्रो, जेवलिन थ्रो, लंबी कूद तथा छात्रा वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर तथा 3 किलोमीटर की रेस के साथ हाई जंप, हैमर (हथौड़ा) थ्रो,जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, तथा ऊंची कूद का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शारीरिक शिक्षक डॉ० जगबीर सिंह, श्री नंदकिशोर, श्री मोहित हुड्डा एवं श्री पवन दलाल के कुशल निर्देशन में सभी खेलकूद प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक संपन्न हुई। छात्रा वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट उमा (बी.ए प्रथम वर्ष) रहीं और छात्र वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट अभय (बी.ए प्रथम वर्ष) रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *