नपा के वार्ड 14 में चलाया सफाई अभियान, चेयरपर्सन ने किया निरीक्षण

Oplus_131072
-नव निर्वाचित बॉडी जनहित को ध्यान में रखकर कर रही कार्य
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने वार्ड मेंबर पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह लोढा की अगुआई में वार्ड 14 में सफाई अभियान चलाया। इस बारे में वार्ड मेंबर राजेंद्र सिंह लोढा ने बताया कि नगरपालिका की नव निर्वाचित बॉडी जनहित को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। जिसकी सर्वत्र चर्चा है। उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखकर नपा प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रहा है।
नपा की नव नियुक्त चेयरपर्सन डॉ रिंपी लोढा ने कहा कि शहर की सुंदरता को बनाए रखने के लिए प्रत्येक नागरिक सफाई में सहयोग करें ओर सडक पर अतिक्रमण न करें। उन्होंने कहा कि दुकानदार सडक पर कचरा न फेंके, वे अपने डस्टबिन में कूडे को एकत्रित करें ओर नपा के कूडा निपटान वाहन में डालें। उन्होंने कहा कि सडक मार्गों पर दुकानदारों द्वारा बोर्ड, तकत व अन्य सामान रखने तथा रेहडी-फडी वालों की ओर से अतिक्रमण किए जाने से रास्ते संकरे हो रहे हैं जहां से वाहन आसानी से नहीं गुजर पाते हैं। बाजारों में अतिक्रमण सम्बंधी शिकायतें मिलने पर अभियान चलाया जाता है। इस मौके पर सफाईकर्मी शामिल थे।
बॉक्स न्यूज
नपा चेयरपर्सन ने किया सफाई का निरीक्षण
नगरपालिका की चेयरपर्सन डॉ रिंपी लोढा ने नगर का भ्रमण कर सफाई कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने वार्ड एक व गौशाला रोड पार्क का निरीक्षण किया ओर वहां बने टॉयलेट को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नपा कर्मचारियों से कहा कि पार्क में पेड पौधों की समय पर देखरेख करें ओर टॉयलेट आदि की सफाई रखें।