स्वच्छता अभियान को लगेंगे पंख,

0

शहर को सुंदर बनाने की दिशा में तेज गति से होगा कार्य
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। निगम आयुक्त श्री धीरेंद्र खड़गटा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चलाए जा रहे 11 साप्ताहिक “हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” के तहत स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक योजना शुरू की है, इस अभियान के संदर्भ में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर की अध्यक्षता में 22 सितंबर को आयोजित बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री गुर्जर द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्य करते हुए नगर निगम आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।

निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए निम्नलिखित कदम उठाए जाएंगे जिसमें मुख्य रूप से
प्रत्येक वार्ड में 1 जेसीबी, 4 ट्रैक्टर और 4 मजदूरों के साथ ट्रैक्टर तैनात किए जाएंगे।
स्वीपिंग मशीनों की खरीद और एमएसडब्ल्यू परिवहन के लिए अतिरिक्त मशीनरी,
मैनुअल स्वीपिंग और लिफ्टिंग के लिए आवश्यक मानव संसाधन संबंधित संयुक्त आयुक्तों द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। जल्द ही इस प्रकिया को लेकर टेंडर जारी किए जाएंगे।
सफाई कर्मचारियों की वार्ड-वार निगरानी के लिए एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल-II और विशेष अधिकारी (स्वच्छता) इस पर निगरानी रखेंगे।
इसके अलावा वार्डों के लिए 2.5 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, जो पार्कों और बाजारों में उपयोग होगी।
स्वच्छता उपकरण जैसे झाड़ू 3-4 दिनों के भीतर वितरित किए जाएंगे।
100 ई-रिक्शा की खरीद के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है, जो शीघ्र तैनात किए जाएंगे।
सफाई कर्मचारियों को वर्दी और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
वार्ड कार्यालयों में दरोगा और अन्य कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।
सीपीएलओ वार्ड कार्यालयों में तैनात होंगे और अभियान में सहयोग करेंगे।
इसके अलावा स्वच्छता के लिए व्यापक जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। यदि इसके बाद भी लोग नहीं माने तो 1 अक्टूबर, 2025 से नियमित चालान और रिपोर्टिंग शुरू होगी।
हफ्ते में एक बार विक्रेताओं और मंडी संगठनों की काउंसलिंग होगी।
गैर-नियत स्थानों पर कचरा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि हरे कचरे की लिफ्टिंग के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली तैनात की जाएगी। कचरे की दैनिक लिफ्टिंग सुनिश्चित की जाएगी।
निर्माण स्थलों पर सीएंडडी कचरे की निगरानी और रिपोर्टिंग होगी।
सार्वजनिक दीवारों/भवनों पर सौंदर्यीकरण और “पेंट माई सिटी कॉम्पिटिशन” आयोजित होगा।
प्रत्येक वार्ड में एक खत्ता सुनिश्चित किया जाएगा। जिसे हटाने का काम किया जाएगा।
जानवरों के गोबर की लिफ्टिंग और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
एसई कार्यक्षेत्र में रखरखाव और सफाई सुनिश्चित करेंगे।
निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने सभी संबंधित अधिकारियों को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने और विशेष अधिकारी (स्वच्छता) के तहत समयबद्ध निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में यह अभियान एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed