कनीना में जोर-शोर से शुरू किया गया स्वच्छता अभियान

-एसडीएम, नपा चेयरपर्सन व अन्य विभागाध्यक्षों ने आमजन को दिया सफाई का संदेश
-दो अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह छह बजे से नो बजे तक नियमित रूप से जारी रहेगा अभियान
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में उपमंडल प्रशासन द्वारा बुधवार को पूरे जोर-शोर से सफाई अभियान की शुरूआत की गई। खंड कार्यालय के पार्क व नगरपालिका कार्यालय से डाॅ अम्बेडकर चैक तक सफाई की गई जिससे सडक मार्ग चकाचक दिखाई दिया। स्वच्छता का पहिया पूरे 14 वार्डों सहित कनीना विकास खंड के गावों में घूमेगा। एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत, नगर पालिका चेयरपर्सन डाॅ रिम्पी लोढ़ा, सचिव कपिल कुमार, पार्षदों व विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों व कर्मचारियों ने अपने हाथों से झाडू निकालते हुए आमजन को सफाई का संदेश दिया। एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर तक कनीना सब डिवीजन में सघन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन नियमित रूप से सुबह छह बजे से नो बजे तक स्वच्छता अपनाई जायेगी। उन्होंने दुकानदारों व आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे सड़क पर कचरा न फैलाएं। सुदंरता बनाए रखने में सहयोग करें।
नपा चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा ने कहा कि स्वच्छता बनाए रखने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास जरूरी हैं। स्वच्छता बनाए रखने से बीमारियां नहीं पनपती। उन्होंने कहा कि मानसून के समय तरह-तरह के झाड-बोझे तथा विषाणु एवं जीवाणु पनप जाते हैं। जिनसे बीमारी पनपने की अत्यधिक संभावना रहती है। बीमारी से बचने के लिए नगर में सफाई जरूरी है।
सफाई बनाए रखने के लिए नपा कर्मचारी प्रतिदिन विभिन्न सडक मार्गों तथा वार्डों में सफाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की स्वच्छता के लिए अत्यधिक संख्या में पौधारोपण किया जाना चाहिए। उन्होंने आमजन को भी अपने घरों के समीप सफाई रखने ओर निकासी एवं बरसात के पानी को न ठहरने देने की अपील की है। नियमित रूप से होने वाली सफाई से स्कूल परिसर और आसपास के इलाके साफ-सुथरे और सुरक्षित बनें रहेंगे जिससे स्वच्छता सूचकांक भी बेहतर बना रहेगा। इस मौके पर नपा के पार्षद तथा गणमान्यजन उपस्थित थे।
कनीना-कनीना में संचालित किए गए सफाई अभियान के तहत स्वच्छता का संदेश देते एसडीएम व नपा चेयरपर्सन व अन्य ।