सैक्टर-3 बल्लभगढ़ स्कूल सरकारी में सफाई शुरू

0

एक साल से बंद पड़ी थी सरकारी स्कूल की बिल्डिंग सफाई कार्य में जुटे 30 निगम कर्मचारी
City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | सेक्टर-3 में स्थित सरकारी स्कूल परिसर में आखिरकार सफाई शुरू हो गई है। यह वही स्कूल की बिल्डिंग है, जो पिछले एक साल से बंद पड़ी थी और वीरान हालत में जंगल का रूप ले चुकी थी। शुक्रवार सुबह नगर निगम की टीम ने कर्मचारियों को लगाकर स्कूल की सफाई कराई गई सुबह करीब 8 बजे 25 से 30 सफाई कर्मचारी स्कूल परिसर पहुंचे और झाड़ियों, पेड़ों व कचरे की सफाई शुरू की। एक साल से देखरेख न होने की वजह से स्कूल की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी थी। परिसर में बिजली की भी कोई व्यवस्था नहीं थी, यहां तक कि मीटर भी कटा हुआ था। स्कूल की देखरेख कर रहे चौकीदार अमर सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों से स्कूल की दुर्दशा के बारे में शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अमर सिंह ने कहा कि स्कूल में सफाई की स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि परिसर में सांप और बिच्छू जैसे जहरीले जीवों के आने का खतरा रहता था। चौकीदार के अनुसार, पिछले एक साल से स्कूल में बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह बंद है और कि कई कमरों के दरवाजे टूट चुके हैं कई बार असामाजिक तत्व अंदर घुसकर शराब पीते पाए गए हैं। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि यदि जल्द मरम्मत कहां कार्य शुरू नहीं हुआ तो यहां पर शराबी लोग अपना अड्डा बना लेंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *