नागरिक अस्पताल राष्ट्रीय स्तर पर खरा उतरा, तीन लाख का पुरस्कार

0

City24news@संजय राघव

सोहना | सोहना का नागरिक अस्पताल राष्ट्रीय स्तर पर सभी मानकों पर खरा उतरा है। जो एन्क्वास प्रमाणित हो गया है। जिसको 3 लाख रुपये नकद व स्मृति चिन्ह दिया गया है। अस्पाल को उक्त राशि निदेशक राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र पंचकूला द्वारा प्रदान की गई है। वहीं अस्पताल के एन्क्वास प्रमाणित होने पर स्टाफ सदस्यों में भारी खुशी व्याप्त है। 

सोहना कस्बे के नागरिक अस्पताल राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों पर पूरी तरह खरा उतरा है। जिसको एन्क्वास प्रमाणित घोषित किया गया है। जो राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है। इससे पूर्व अस्पताल राज्य स्तर पर भी एन्क्वास प्रमाणित किया जा चुका है। अस्पताल के एन्क्वास प्रमाणित होने पर 3 लाख रुपये व स्मृति चिन्ह दिया गया है। उक्त राशि अस्पताल को प्राप्त हो गई है। 

क्या है एन्क्वास

जो अस्पताल निर्धारित 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल करके सभी मानकों को पूरा करता है उसको एन्क्वास प्रमाणित किया जाता है। जिसके लिए सर्वे टीम ने गत दिनों अस्पताल का दौरा किया था तथा सभी की जांच की थी। जिंसमें लेबर रूम, आपात रूम, ओटी, लैब आदि शामिल हैं। जिसके बाद टीम ने अस्पताल को सभी मानकों को पूरा करने की संस्तुति करके एन्क्वास प्रमाणित किया है। जिसको 3 लाख रुपये की राशि दी है। उक्त राशि में से 25 प्रतिशत स्टाफ के लिए होगी। जबकि 75 प्रतिशत राशि मरीजों के कल्याण के लिए खर्च की जाएगी। 

क्या कहते हैं एसएमओ

अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर इंद्रजीत सिंह बताते हैं कि एन्क्वास प्रमाणित होने से स्टाफ को काफी खुशी है। जिसके लिए 22 मार्च को कार्यक्र्म आयोजित किया जाएगा। जिंसमें अभी स्टाफ सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि हर वर्ष अस्पताल को अथक मेहनत करके ऐन्क्वास प्रमाणित कराया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed