सिविल प्रशासन व ITBP. फोर्स के अधिकारियों/ जवानों ने किया फ्लैग मार्च 

0

आमजन से शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की

 निर्भीक होकर करें मतदान-पुलिस अधीक्षक नूंह

City24news/अनिल मोहनियां

नूंह| आगामी 25 मई 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से करवाने के लिए नूंह पुलिस के अधिकारियों/जवानों, भारतीय तिब्बत सीमा सुरक्षा बल के जवानों व सिविल प्रशासन ने आज तावडू क्षेत्र में श्री मुकेश कुमार डी0एस0पी0 तावडू के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया और सभी पुलिस जवानों को चुनाव के दौरान कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए । इस फ्लैग मार्च के अवसर पर निरीक्षक जितेंद्र कुमार प्रबंधक थाना सदर तावडू,उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार प्रबंधक थाना शहर तावडू अपने सभी पुलिस कर्मचारियों सहित व भारतीय तिब्बत सीमा सुरक्षा बल के जवान भी शामिल रहे । 

इस अवसर पर उप-पुलिस अधीक्षक तावडू ने कहा कि आगामी 25 मई 2024 को होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस के अधिकारी व जवान पूरी तरह चौकसी व सतर्कता बरतें । उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च से जहां आम आदमी में सुरक्षा की भावना पैदा होगी वहीं वे निर्भीक होकर मतदान करेंगे । इस अवसर पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों/जवानों से कहा कि चुनाव के दौरान आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग ले और उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *