श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ नगर शोभायात्रा का आयोजन

0

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने झंडी दिखाकार किया शोभायात्रा को रवाना
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रमों की कड़ी में श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ बुधवार को भव्य नगर शोभायात्रा निकाली गई। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने सरदार गुरुमुख सिंह मेमोरियल स्कूल नूंह से झंडी दिखाकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में भक्तों और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। शोभायात्रा में गीता के संदेशों का प्रचार-प्रसार किया गया और विभिन्न सांस्कृतिक झांकियां प्रस्तुत की गई, जिससे शहर में भक्तिमय माहौल को और भी अधिक पवित्रता से भर दिया गया। कार्यक्रम के माध्यम से गीता के आदर्शों और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। शोभा यात्रा में सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के अलावा विभिन्न विभागों ने भी सक्रिय भागीदारी की। नगर शोभा यात्रा गुरुमुख सिंह मेमोरियल स्कूल नूंह से शुरू होकर बाजार से होते हुए गौशाला रोड से गुजरकर नया बस स्टैंड स्थित महोत्सव के आयोजन स्थल बाल भवन सामुदायिक केंद्र पर पहुंची, जहां पर नगर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। 

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि नगर शोभा यात्रा का आयोजन बहुत ही सराहनीय रहा। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष नैतिक मूल्यों, आदर्शों धार्मिक ग्रंथों एवं शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार के क्षेत्र में विश्व में सर्वोच्च स्थान रखता है। गीता महोत्सव का मुख्य उद्देश्य लोगों में नैतिक एवं सांस्कृतिक पुनरुत्थान लाना है। प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में गीता का अध्ययन जरूर करना चाहिए। गीता का अध्ययन करके ही व्यक्ति इसके मर्म और महत्व को समझ सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि गीता के संदेश को अपने जीवन में जरूर अपनाएंगे और हमेशा कर्म को प्रधानता देंगे।

गीता जयंती में आयोजित प्रदर्शनी में विभागों ने दिया योजनाओं का लाभ

गीता महोत्सव के दौरान प्रदर्शनी में विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी सेवाओं एवं सुविधाओं का लाभ दिया गया। इसमें विभिन्न विभागों के साथ-साथ सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई। इनमें जिला रेडक्रॉस सोसायटी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, एमएसएमई उद्योग, बिजली विभाग, नवीन एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा  विभाग, नगर परिषद, एनआरएलएम, स्वास्थ्य विभाग, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, बागवानी विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण व कल्याण विभाग, आयुष विभाग, कृषि विभाग, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा भादस गुरुकुल की प्रदर्शनी आर्कषण का केंद्र रही।

इस अवसर पर एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत, भाजपा जिलााध्यक्ष नरेद्र पटेल, नगरपरिषद नूंह के चैयरमैन संजय मनोचा, सरदार जी.एस.मलिक, दिनेश नागपाल, नरेद्र शर्मा, गोपाल पंडित सहित अन्य समाजिक कार्यकार्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *