नगराधीश हिमांशु चौहान ने किया ईवीएम वेयरहाउस का दौरा, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नगराधीश हिमांशु चौहान ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित ईवीएम वेयरहाउस का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां रखी गई मशीनों की सुरक्षा एवं रखरखाव की व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। नगराधीश ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की देखरेख में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। उपायुक्त ने सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली और प्रवेश व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित रूप से मशीनों की जांच और रिकॉर्ड संधारण किया जाए ताकि किसी भी स्थिति में कोई समस्या उत्पन्न न हो।
नगराधीश हिमांशु चौहान ने स्पष्ट किया कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस संबंध में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।