प्रोपर्टी आईडी ठीक करवाने के दर-दर की ठोकरें खाकर बैठ चुके नागरिकों ने समाधान शिविर से बनाई दूरी

0

शिविर के पहले दिन नहीं पंहुचा कोई नागरिक
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| कनीना नगरपालिका परिधि में जिस यासी कम्पनी की ओर से प्रोपर्टी आईडी सर्वे का कार्य दिया गया था वह नागरिकों के लिए सिरदर्द बन गया है। इस बारे में एडवोकेट मनोज शर्मा, वीरेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा ने कहा कि व्यवसायिक तथा रेजीडेंसियल क्षेत्र के लोग प्रापर्टी आईडी ठीक करवाने के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाकर थक चुके अब कहीं भी जाने भी जाने से परहेज करने लगे हैं। प्रोपर्टी आईडी में त्रुटियों की भरमार के चलते इस कम्पनी को तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था जिसे सीएम नायब सैनी ने विस चुनाव से पूर्व दुबारा से बहाल कर दिया था। उन्होंने कहा कि कम्पनी को ब्लैक लिस्ट कर बहाल करने से आमजन को कोई लाभ नहीं हुआ उनकी ओर से प्रोपर्टी आईडी का दुबारा से सर्वे करवाने की मांग की है। हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से मंगलवार 22 अक्टूबर से प्रदेश के सभी स्थानीय निकाय कार्यालयों में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद कनीना नपा कार्यालय में कोई व्यक्ति प्रोपर्टी आईडी ठीक करवाने को लेकर नहीं पंहुचा। इस बारे में नगर पालिका सचिव समयपाल सिंह ने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए शिविर का आयोजन किया है। पहले दिन कोई भी व्यक्ति समाधान शिविर में नहीं पंहुचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *