नागरिकों को सड़क व साइबर सुरक्षा सहित नशा मुक्ति के लिए किया जागरूक
-कनीना सिटी पुलिस थाने में आयोजित किया गया जागरूकता शिविर
-नव नियुक्त थाना इंचार्ज राकेश कुमार ने दी सुरक्षा पहलू अपनाने की जानकारी
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सिटी थाना के नवनियुक्त थाना इंचार्ज राकेश कुमार ने सोमवार को थाना परिसर में बैठक आयोजित कर आमजन को सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा तथा नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया। थाना इंचार्ज ने कहा कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा-निर्देशन में जिले को अपराध और नशा मुक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। थाना शहर कनीना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में नागरिकों को जागरूक करने का अभियान जारी है। जिसके अंतर्गत पुलिस कर्मचारी आमजन को साइबर ठगी से बचाव, सड़क सुरक्षा तथा नशाखोरी से दूर रहने के उपाय बता रहे हंै। उन्होंने कहा कि अभिभावकों की लापरवाही के चलते युवा वर्ग नशे के चंगुल में फंसता जा रहा है। उनके द्वारा हुक्का पीना शान समझा जाता है। जबकि शौकिया रूप से शुरू की गई नशे की घूंट, लत में बदल जाती है। जिसके दुष्परिणाम सामने आते हैं। उन्होंने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी नशा पीड़ित व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से नशा छोड़ना चाहता है, पुलिस प्रशासन द्वारा उसकी हर संभव मदद की जाएगी। इस दौरान साइबर ठगी होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। थाना इंचार्ज ने कहा कि गांव में नशा बेचने वालों और नशा करने वालों की सूचना स्थानीय थाने में दें, जिससे समय रहते अपराधियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके। इस प्रकार की जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। इस मौके पर अनुसंधान अधिकारी संजय कुमार, रोहताश सिंह सहित नागरिक उपस्थित थे।
कनीना-सिटी थाना कनीना में आयोजित बैठक में नागरिकों को जागरूक करते थाना इंचार्ज राकेश कुमार।
