स्वस्थ्य नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं नागरिक: डीसी 

0

-स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है विशेष शिविरों का आयोजन।
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | सेवा पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में स्वस्थ्य नारी-सशक्त परिवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विशेषकर महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। डीसी अखिल पिलानी ने जिलावासियों से आह्वान करते हुए कहा है कि वे स्वस्थ्य नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

सिविल सर्जन डॉ. सर्वजीत सिंह ने बताया कि सेवा पखवाडे के तहत डीसी अखिल पिलानी के मार्गदर्शन में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को विशेष टीकाकरण के साथ-साथ स्त्री रोग, बाल रोग और अन्य बीमारियों की जांच और उपचार से जुड़ी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। साथ ही एनईटी, दांत और आंखों की जांच की सुविधा भी उपलब्ध होती है और जरूरतमंदों को चश्मा भी दिया जा रहा है। विभिन्न जांचों के अलावा नागरिकों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक भी किया जा रहा है। यह अभियान 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देकर उन्हें सशक्त बनाना है। जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। 

बॉक्स

– स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत विशेष शिविर की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार

– स्वास्थ्य जांच: महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है, जिसमें स्त्री रोग, बाल रोग, नेत्र, ईएनटी, दंत चिकित्सा, त्वचा रोग और मानसिक स्वास्थ्य की जांच शामिल है।

– पोषण जागरूकता: महिलाओं और बच्चों को पोषण के महत्व और स्वस्थ आहार के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

– मातृ और शिशु स्वास्थ्य: मातृ और शिशु स्वास्थ्य सुधार के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें मातृत्व लाभ वितरण और पोषण ट्रैकिंग शामिल है।

– रक्तदान शिविर: रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें लोगों से रक्तदान करने की अपील की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *