समाधान शिविर शिविरों में हो रहा है नागरिकों की समस्याओं का समाधान : प्रशांत पंवार
समाधान शिविरों से प्रशासन और जनता के बीच बेहतर हो रहे संबंध
शिविर आयोजन को नागरिक बता रहे सराहनीय कदम
जिला में लगे समाधान शिविरों में आई कल 5 शिकायत, 2 शिकायतों का किया मौके पर निपटारा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला प्रशासन द्वारा प्रति कार्य दिवस स्थानीय निकाय व ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों में नागरिकों की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान किया जा रहा है। सरकार की इस नायाब पहल से नागरिकों में प्रशासन के प्रति विश्वास और नए उत्साह का संचार हुआ है।
उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बताया कि समाधान शिविरों का आयोजन सभी नगर पालिका व ब्लॉक लेवल पर किया जा रहा है, जहां प्रतिदिन नागरिक अपनी समस्याओं और शिकायतों को लेकर पहुंच रहे हैं। शिविरों में अधिकारियों द्वारा तत्काल सुनवाई की जाती है और यथासंभव मौके पर ही समाधान प्रदान किया जाता है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि प्रशासन द्वार आयोजित हो रहे समाधान शिविरों का भी फायदा उठाएं। बुधवार को जिले में आयोजित हुए शिविरों 5 समस्याएं दर्ज हुई। इनमें से 2 समस्याओं का मौके पर ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की गई। स्थानीय निकाय विभाग के पास कुल 2 शिकायतें दर्ज हुई व ग्रामीण विकास विभाग के शिविरों में 3 नागरिक शिकायत लेकर पहुंचे।
शिविर में पहुंचे नागरिकों का कहना है कि सरकार की इस पहल से उन्हें न केवल अपनी समस्याओं को तेजी से हल करवाने का सशक्त विकल्प मिल रहा है, बल्कि उनके और प्रशासन के बीच संबंध और बेहतर हो रहा है। पहले हमें अपनी समस्याओं को लेकर कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब इस समाधान शिविर के माध्यम से हमारी शिकायतों का निपटारा एक ही स्थान पर त्वरित व प्रभावी तरीके से हो रहा है। निःसंदेह प्रशासन और जनता के बीच एक मजबूत संबंध विकसित हो रहा है, जो बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था के लिए बेहद सकारात्मक है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि समाधान शिविरों के माध्यम से जनता की समस्याओं को समझने और उन्हें हल करने में काफी मदद मिल रही है। समाधान शिविरों में जिन समस्याओं का समाधान तत्काल नहीं हो पाता है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों को सौंप दिया जाता है और तय समय सीमा के भीतर उनका समाधान सुनिश्चित किया जाता है।