प्रदूषण फैलाने को लेकर कनीना के नागरिकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रिहायसी आबादी में कच्चा माल स्टोर करने का लगाया आरोप
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना के नागरिकों ने बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान दीपक चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को एक बायोफ्यूल कंपनी द्वारा प्रदूषण फैलाने के आरोप में एसडीएम अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा है। ऋषिराज, सुखविंद्र, रविराज, कुलदीप सिंह, संजय कुमार, मांगेराम, रामचंद्र, सुर्कमपाल, मंजू देवी, सूबे सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर-13 में उनके निवास स्थान के समीप निरपति बायोफ्यूल्स के नाम से एक प्लांट लगा हुआ है। जिससे भयंकर धूल, धुआं व डस्ट उड़ती हैं। उन्होंने बताया कि लगभग दो साल पहले भी इसकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नगर पालिका कनीना ने इसे नोटिस जारी कर दिए थे, तब इसने कच्चे माल का स्टॉक आबादी से दूर करना शुरू कर दिया था। लेकिन दो-तीन माह से वही समस्या उत्पन्न हो गई है। फिर से आबादी के पास चावल का बुरादा व चीनी की मैली डालनी शुरू कर दी है। इसके डालने आसपास भयंकर धूल उड़ती है। उन्होंने बताया कि आसपास प्रदूषण इतना है कि आंखों में जलन, गले में खराश व त्वचा संबंधी रोग तथा खाज खुजली बीमारी का डर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि कंपनी की ओर से उनके जीवन को संभावित बड़ी बीमारियों की ओर धकेला जा रहा है। उन्होंने कंपनी के कच्चे माल को आबादी से बाहर स्टॉक करने की मांग की है। एसडीएम अमित कुमार ने नागरिकों को जल्द ही समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया है |