कनीना के वार्ड नो में गंदे पानी की सप्लाई होने से नागरिक परेशान

-जेई व एसडीओ पर लगाए कार्य न करने के आरोप
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना कनीना के वार्ड 9 में स्थित रंगराव कालौनी में पिछले लंबे समय से दूषित पेयजल सप्लाई होने से नागरिकों की सांसे अटकी हुई हैं। जन स्वस्थय एंव अभियांत्रिकी विभाग की ओर से पेयजल की सप्लाई की जाती है। दूषित पानी सप्लाई होने के बारे में पिछले अप्रैल माह से विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर रहे हैं। लेकिन उनकी ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अजीत सिंह, गोविंद सिंह, अनिल कुमार, नितेष, जगदीश चंद, रामकिशन की ओर से थकहार कर नपा कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा को दी गई शिकायत में उन्होंने कहा कि नल में सीवरेज का गंदा पानी सप्लाई से बिमारी फैलने की संभावना बढ रही है। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के एसडीएओ व जेई द्वारा उनकी समस्या का निदान करना दूर की बात उनकी समस्या तक नहीं सुनी जा रही है। नागरिकों ने जेई व एसडीओ पर जानबूझकर कार्य न करने का आरोप लगाया है।
इस बारे में विभाग के एक्सईएन प्रदीप यादव ने कहा कि नागरिकों की समस्या का अतिशीघ्र ही समाधान किया जायगा। इस बारे में कनिष्ठ अभियंता से रिपोर्ट तलब की है। जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना विभाग का कार्य है।
कनीना-कनीना के वार्ड 9 में नल आ रहे गंदे पानी का दृष्य।