घटनाओं का अंजाम देने वाले दो आरोपी सीआईए पुलिस ने किए गिरफ्तार
City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | होडल सीआईए पुलिस ने हरियाणा ,राजस्थान में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने आरोपियों को कब्जे से देशी पौना बंदूक सहित दो कारतूस भी बरामद किए है।पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार आरोपियों पर हत्या के प्रयास ,लूट ,डकैती सहित विभिन्न धाराओं के तहत दर्जनों से अधिक केस दर्ज है।आरोपियों की पहचान शलमु निवासी गुराकसर थाना बहीन व हम्मन उर्फ अलाउद्दीन निवासी मोहरू का नांगला थाना हथीन के रूप में हुई।सीआईए प्रभारी रविंद्र ने बताया कि मुखबिर ने उन्हें सूचना दी ।शहर के हसनपुर चौक पर दो इनामी बदमाश हथियारों वाहन के इंतजार में खड़े हुए है।सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल संदीप के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर भेजी ,तभी दो युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगे लेकिन पुलिस ने प्रयास कर दोनों को काबू कर लिया।पुलिस टीम की पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सलमू निवासी गुराकसर व हम्मन उर्फ अलाउद्दीन निवासी मोहरू का बताए वंही तलाशी के दौरान आरोपी सलमू से देशी पौना बंदूक व अलाउद्दीन से दो कारतूस बरामद किए।
सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपियों का जब आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि आरोपियों के खिलाफ राजस्थान के राजगढ़, जयसिंहपुर, जयपुर, सोहना व पलवल के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, चोरी, गोकशी व हत्या के प्रयास संहित संगीन आपराधिक 13 केस दर्ज हैं उन्होंने कहा कि राजगढ़ थाना में दर्ज लूट के केस में आरोपी हम्मन उर्फ अलाउद्दीन की गिरफ्तारी पर एक हजार रुपये का ईनाम भी घोषित है । पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में होडल थाना में केस दर्ज कर अदालत में पेश किया है।