छितरोली की सरपंच मुकेश देवी की सास सुधी देवी का निधन

City24news/सुनील दीक्षित
कनीन | कनीना विकास खंड के गांव छितरोली निवासी बलवान आर्य की माता एवं महिला सरपंच मुकेश देवी की सास 90 वर्षीय श्रीमती सुधी देवी का हृद्याघात से निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को गांव के शिवधाम में किया गया। सामाजिक और धार्मिक विचारों वाली महिला अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई। उनकी आत्मिक शांति के लिए आगामी 27 अप्रैल रविवार को गांव छितरोली में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। सूबेदार सुखबीर सिंह ने बताया कि सुबह सवा आठ बजे वैदिक यज्ञ का आयोजन होगा उसके बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा। सांय तीन बजे रस्म पगड़ी का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर हवलदार शंकर सिंह, रामकुमार, राज, दयानंद सिंह, चरण सिंह, कप्तान सिंह, सत्यवान, सुभाष, नरेंद्र शास्त्री, कैप्टन हजारीलाल, प्रताप सिंह, सुरेंद्र सिंह, सचिव रामफल सिंह, नंबरदार राज सिंह, सतपाल सिंह, अक्षय कुमार उपस्थित थे।