धारूहेड़ा में चुनावी कार्यालय खोल दहाड़े चिरंजीव राव

0

City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। रेवाड़ी से कांग्रेसी विधायक ने चुनाव का आगाज कर दिया है एक तरफ रेवाड़ी शहर में पदयात्रा कर डोर टू डोर कर रहे हैं तो दूसरी तरफ आज उन्होंने धारूहेड़ा में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए धारूहेडा से अपने चुनाव का आगाज किया है, उसके बाद उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया। विधायक चिरंजीव राव ने कहा भाजपा बेशर्म सरकार है जनता को कुछ नही समझती और जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नही रखती। राजस्थान से केमिकल का पानी धारूहेडा में आ रहा है, मसानी बराज में दूषित पानी डाला जा रहा है, धारूहेडा के हर्बल पार्क का बुरा हाल हो चुका है, धारूहेडा का बस स्टैंड आज तक नही बना है, धरूहेडा में पानी व सिवर की समस्या है। जबकि मेरे पिता जी कैप्टन अजय सिंह यादव ने खरकडा में काॅलेज, खरकडा में आईटीआई बनवाई, मसानी, आकेडा में पीएचसी खुलवाई, 33 केवी सब स्टेशन, तहसील बनवाई, राजीव गांधी खेल स्टेडियम बनवाया, धारूहेडा क्षेत्र में हर गांव व ढाणियों तक रास्ते को पक्का करवाया, स्कूलों को अपग्रेड करवाया जबकि धारूहेडा क्षेत्र में पिछले 10 साल में भाजपा सरकार ने एक ईंट भी नही लगाई है।

चिरंजीव राव ने कहा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। धारूहेडा में आने वाले केमिकल पानी का स्थाई समाधान करवाया जाएगा, मसानी बराज में डाले जा रहे दूषित पानी को ड्रेन नंबर 8 से जोडा जाएगा, धारूहेडा में बस स्टैंड बनवाया जाएगा, 100 बेड का अस्पताल खुलवाया जाएगा, ओद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद यहां अस्पताल नही है पिछले दिनों एक बडा हादसा भी हुआ था उसमें कई लोगों की जान चली गई थी, यहां पर एक ईएसआई अस्पताल खुलवा कर अस्पताल का भवन यहां बनवाया जाएगा, पशुओं का भी अस्पताल खुलवाया जाएगा। इसके अलावा भी कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर बुढापा पेंशन 6000 रूपये, बिजली की 300 युनिट फ्री, गैस सिलेंडर 500 रूप्ये का, ओल्ड पेशन स्कीम लागू की जाएगी, हरियाणा कौशल रोजगार निगम बंद करके 2 लाख पक्की नौकरी देगें, गरीब परिवारों को 100 गज के मुफत प्लाट व उसमें 2 कमरे बनाकर दिए जाएगें, जातिगत जनगणना करवाई जाएगी, बीसी क्रीमी लेयर आय सीमा 6 लाख से बढाकर 10 लाख की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *