राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय कैंप परिसर में आयोजित हुई बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता
City24news@ज्योति खंडेलवाल
पलवल | विजयी रहे स्कूली विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार तथा जिला रेडक्रॉस सोसायटी पलवल की चेयरपर्सन एवं उपायुक्त नेहा सिंह के मार्गदर्शन और सचिव वाजिद अली के नेतृत्व में रेडक्रॉस सोसाइटी पलवल की ओर से 08 मई 2024 तक मनाए जा रहे विश्व रेडक्रॉस दिवस के कार्यक्रमों में मंगलवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैंप पलवल के परिसर में स्कूली बच्चों द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।
कार्यक्रम में पेंटिंग की थीम कीपिंग ह्यूमिनिटी अलाइव रखा गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इनमें लक्ष्मी ने प्रथम, खुशी ने द्वितीय तथा सलोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन विजेता बच्चों को जिला रेडक्रॉस सचिव वाजिद अली और विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रभात शोभा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विद्यालय स्टाफ कश्मीर सिंह, राज सिंह, रेडक्रॉस स्टाफ से जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह, लेखाकार अंजली भयाना व सूर्यकांत का विशेष सहयोग रहा।