एस पी एस इंटरनेशनल के सभागार में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य काउंसलिग कार्यक्रम

0

City24news@हेमलता

पलवल | एस.पी.एस इंटरनेशनल के सभागार में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए वीरवार को करियर गाइडेंस व काउंसलिग कार्यक्रम हुआ। इस दौरान करियर काउंसलर ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया। करियर काउंसलिंग एक ऐसा माध्यम है जो लोगों को अपना करियर शुरू करने, बदलने या आगे बढ़ाने में मदद करता है। इसमें एक परामर्शदाता और कैरियर चाहने वाले के बीच एक-पर-एक बातचीत, साथ ही कैरियर चाहने वालों को उनकी ताकत का अधिकतम लाभ उठाने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किए गए मूल्यांकन, गतिविधियां और परियोजनाएं शामिल हो सकती हैं। इसी उद्देश्य के साथ एसपीएस इंटरनेशनल ने एक करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कक्षा 12वीं के छात्रों को हर संभव  आजीविका एवं व्यवसाय के विकल्पों पर विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया गया। इन विशेषज्ञों में अग्रवाल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. के के गुप्ता, व्यापारिक सलाहकार आशीष अग्रवाल, प्रेरक वक्ता एवम् राष्ट्रकवि सचिन मेहता, एयर वाइस मार्शल एल. एन. शर्मा, JEE/NEET मेंटर डॉ.सुजीत त्रिपाठी  जैसे व्यक्तित्व शामिल थे। इन विशेषज्ञ द्वारा 12वीं कक्षा के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली JEE, NEET, CLAT, CA, CS, UPSC, CUET और NDA प्रवेश परीक्षाओं के बारे में तथा इंजीनियरिंग, मेडिसिन, आर्टिफिशियल, इंटेलिजेंस, ड्रोन टेक्नोलॉजी,आईटी, रोबोटिक, लॉ, कॉमर्स, बैंकिंग एंड फाइनेंस, एविएशन तथा स्पोर्ट्स जैसे  व्यवसायिक विकल्प पर परामर्श दिया गया। तनाव तथा डिप्रेशन को किस प्रकार दूर किया जा सकता है इस विषय पर भी मोटीवेशनल स्पीकर द्वारा विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। विद्यालय के संस्थापक सुरेश भारद्वाज ने बताया कि इस प्रकार के करियर काउंसलिंग सेशन भी विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।
एक कैरियर सलाहकार लोगों की मदद करता है। करियर काउंसलिंग के माध्यम से व्यक्ति अपने कैरियर के बारे में एक स्पष्ट सोच विकसित कर पाने में सक्षम होता है। विद्यालय की अकादमिक डारेक्टर डॉ. संतुष्टी थापर ने करियर काउंसलिंग के इस कार्यक्रम पर टिप्पणी करते हुए बताया कि कैरियर सलाहकार छात्र की सही योग्यता एवं क्षमता का पता लगाने में मदद करते हैं जिससे यदि कोई कमी रह भी गई हो तो उसमें वक्त रहते सुधार किया जा सकता है।इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन सुरेश भारद्वाज, चेतन भारद्वाज सहित तमाम स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *