बाल दिवस-2025 की प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा।

0

जिला बाल कल्याण परिषद, नूंह की ओर से विविध प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन।
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला बाल कल्याण परिषद, नूंह अखिल पिलानी, आईएएस के मार्गदर्शन में बाल दिवस-2025 के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन तृतीय ग्रुप की विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समाज कल्याण अधिकारी, नूंह वीरेन्द्र यादव, ने दीप प्रज्वलन कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेंद्र कुमार, सेक्शन ऑफिसर, हरियाणा रोडवेज, नूंह एवं जी.एस. मलिक, आजीवन सदस्य, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद उपस्थित रहे।

जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल दहिया ने बताया कि बाल दिवस के उपलक्ष्य में कुल 21 प्रतियोगिताएं 46 ग्रुप में आयोजित की जा रही हैं, जो 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेंगी। ये प्रतियोगिताएं जिला स्तर पर आयोजित की जा रही हैं, जिनमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे जोनल स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

आज आयोजित प्रतियोगिताओं में सोलो डांस, क्लासिकल सोलो डांस, सोलो सॉन्ग, देशभक्ति ग्रुप सॉन्ग, ग्रुप डांस, डिक्लेमेशन कॉन्टेस्ट, फन गेम्स, थाली/कलश सजावट, स्केचिंग ऑन द स्पॉट, पोस्टर मेकिंग, क्विज एवं रंगोली प्रतियोगिता शामिल थीं। जिला नूंह के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्य अतिथि वीरेन्द्र यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच उपलब्ध करा रही है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में आत्मविश्वास एवं सृजनात्मकता का विकास होता है।

जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल दहिया ने संदेश दिया कि प्रतियोगिता में भाग लेना ही वास्तविक जीत होती है। प्रत्येक बच्चे को अपने भीतर छिपी प्रतिभा को पहचानकर बड़े सपने देखने चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि जिला नूंह के सभी विद्यालयों के विद्यार्थी ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लें, जिससे उनका मानसिक एवं सामाजिक विकास हो सके। समाज कल्याण विभाग की ओर से सभी बच्चों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। 

निर्णायक मंडल में पिंकी, सीमा ठाकुर, प्रीति राघव, सुनील कुमार, वीना, सविता, लियाकत अली, प्रतिभा, सफलता, अब्दुल कय्यूम, दीपक शर्मा, विकास यादव, आकिल, पवन यादव एवं एम.पी. चौहान ने अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम में बाल भवन स्टाफ राम मेहर, लोकेंद्र, प्रदीप सिंह, रिज़वान, इकबाल, ज्योति, अंजना, हेमलता, आशा, संगीता, योगिता, एकता, दीपक, मनोज कुमार, लाखन कुमार, खालिद आदि उपस्थित रहे। लेखाकार उदय चंद ने बताया कि आगामी 17 अक्टूबर को चतुर्थ ग्रुप की विभिन्न प्रतियोगिताएं — सोलो डांस, क्लासिकल सोलो डांस, सोलो सॉन्ग, ग्रुप डांस, डिक्लेमेशन कॉन्टेस्ट, थाली/कलश सजावट, स्केचिंग ऑन द स्पॉट, पोस्टर मेकिंग, क्विज एवं रंगोली — आयोजित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *