तावड़ू के दिपालय स्कूल में बच्चों को मिले बैग, सीजेएम नेहा गुप्ता ने किया वितरण।

– शिक्षा ही वह आधार है जो समाज और देश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती है : नेहा गुप्ता
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नेहा गुप्ता ने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया और कहा कि शिक्षा ही समाज व देश की प्रगति का आधार है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे बच्चों की पढ़ाई को प्राथमिकता दें और बेटा-बेटी में भेदभाव न करें। नेहा गुप्ता तावडू के दीपालय स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहीं । इस कार्यक्रम में सीजेएम ने स्कूली बच्चों को बैग भी वितरित किए। बैग पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने कहा कि नए बैग मिलने से पढ़ाई के प्रति उनका उत्साह और बढ़ गया है।
सीजेएम नेहा गुप्ता ने कहा कि शिक्षा ही वह आधार है जो समाज और देश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाना हमारी साझा जिम्मेदारी है। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। बैग वितरण का यह छोटा सा प्रयास बच्चों में आत्मविश्वास जगाने और उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने की दिशा में एक कदम है।
उन्होंने कहा किआज हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि बेटा-बेटी के बीच कोई भेदभाव न हो। हर बच्चा चाहे वह किसी भी पृष्ठभूमि से आता हो, उसे समान अवसर मिले। माता-पिता का कर्तव्य है कि वे बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और उनकी शिक्षा को प्राथमिकता दें।
अर्थ सेवियर फाउंडेशन ने न केवल बैग उपलब्ध कराए बल्कि बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके साथ समय भी बिताया। विद्यालय प्रबंधन और अध्यापकों ने इस सहयोग के लिए डीएलएसए और फाउंडेशन का आभार जताया।