हाथ में तिरंगा और सेना के प्रति सम्मान का भाव लिए निकले विद्यासागर स्कूल के बच्चे

0

ऑपरेशन सिंदूर तिरंगा यात्रा द्वारा जनता तक पहुंचा रहे सेना का शौर्य – दीपक यादव 
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | सेक्टर 2 स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने आज ऑपरेशन सिंदूर शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें उन्होंने अपने हाथों में तिरंगा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इनमें बहुत से बच्चे स्केट्स पर भी चले और आकर्षण का केंद्र बने!

इस अवसर पर बच्चों के चेहरे पर गर्व के भाव स्पष्ट नजर आ रहे थे जिन्हें देखकर रास्ते चलते लोग भी रुक गए और उनके वीडियो बनाने लगे। स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने इस तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सेना ने पड़ोसी आतंकवादी मुल्क को कड़ा सबक सिखाया है जिसके लिए हम अपनी सेना और देश के नेतृत्व के प्रति आभारी हैं। इसीलिए सेना के मनोबल को समर्थन स्वरूप यह तिरंगा यात्रा निकाली है। इससे बच्चों के अंदर भी राष्ट्रभक्ति का भाव और सेना के प्रति सम्मान बढ़ेगा। 

इस अवसर पर निदेशक दीपक यादव ने बताया कि हमारे स्कूल का आदर्श वाक्य है संस्कार ही शिक्षा है, जिसे हम हर स्तर पर बच्चों तक ले जायेंगे। आज की यात्रा भी उन बच्चों में राष्ट्रभक्ति का संस्कार देने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि हमारी सेना ने हर बार और हर मोर्चे पर भारत के मान सम्मान की रक्षा की है। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ मनोबल वाली सेना को हम सैल्यूट करते हैं। 

स्कूल की निदेशक सुनीता यादव ने बताया कि सभी बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा पर निकले हैं। इस दौरान उनकी प्रसन्नता देखते ही बन रही थी। बच्चे पूरी तरह से अनुशासित रूप से यात्रा में सम्मिलित हुए और उन्होंने सेना है तो हम हैं के नारे लगाए। हमारे अंदर भी बच्चों का जोश देखकर युवापन का भाव जागृत हो गया। 

स्कूल की प्रिंसिपल श्वेता ने बताया कि बच्चों को जबसे तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए कहा गया, वह तभी से जोश में थे और उन्होंने खुद हाथों में पकड़ी स्लोगन की तख्तियां बनाई हैं। उन्होंने कहा कि हम इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर एक तरफ अपनी सेना के शौर्य को समर्थन दे रहे हैं वहीं बच्चों के अंदर भी देश के प्रति लगाव का संस्कार देने की कोशिश कर रहे हैं। इस अवसर पर स्कूल के कोर्डिनेटर रेनू आर्य, नेहा एवं रमा काजल, पीटीआई मनीष सहित अनेक शिक्षक भी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *