निजी विद्यालय के बच्चों ने जीता गोल्ड मेडल व निकाली जागरूक रैली
City24news@रोबिन माथुर
हथीन | हथीन उपमंडल के ऐतिहासिक गांव बहीन में स्थित एक निजी स्कूल के बच्चों द्वारा जागरूक रैली निकली गई। जिसमें नेशनल साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के द्वारा आयोजित टेस्ट में 7 बच्चों ने गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर उन्हें सम्मानित किया गया व समाज के बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
विद्यालय से गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले बच्चों में कक्षा छठी से खुशी, सातवीं से देवयानी, शिवम, शाहनवाज हुसैन तथा कक्षा नौवीं से जागरव, तानिया व प्रिंस रावत शामिल हैं। इस मौके पर विद्यालय अध्यक्ष सुखवीर सिंह रावत, प्रिंसिपल मधुबाला ने अपने विचार रखें तथा बच्चों को इस प्रकार के कंपटीशन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थी अनुशासन में रहकर पढ़ाई करे तो वह बड़ी से बड़ी मंजिल को प्राप्त कर सकता है। रैली के दौरान बच्चों ने स्वच्छता तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी संदेश दिया। इस अवसर पर नवीन, नितिन, कुमरपाल रावत, भारत भूषण, अनीता, भारती, पूनम, गीता व समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।