नॉर्थ इंडिया मुएथाइ चैंपियनशिप में फरीदाबाद के बच्चों ने तोडा रिकार्ड
गोपाल स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट्स अकादमी की ऐतिहासिक सफलता
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद। जम्मू-कश्मीर में आयोजित नॉर्थ इंडिया मुएथाइ चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। 30 से 31 दिसंबर तक दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में गोपाल स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फरीदाबाद जिले का नाम का नाम पूरे देश में रोशन किया।
मुएथाइ एसोसिएशन जम्मू और कश्मीर द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में अकादेमी के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल जीतकर इतिहास रच दिया। इन विजेताओं ने अपनी मेहनत, समर्पण और जोश के साथ अपने और अकादमी का नाम रोशन किया है।
कोच राकेश शर्मा के अनुसार भविष्य में भी इन खिलाड़ियों से यही उम्मीद की जाती है कि वे इसी प्रकार अपनी मेहनत और प्रदर्शन से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करेंगे।
इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में निखिल शर्मा, निखिल देशवाल, प्रीतिका धारीवाल, हिमांशी रावत, हिमांशी भारद्वाज, अंशु, मोंटी, आहिल, यश कौशिक, कृष्णा रावत, नैतिक, और अंकिता जैसी प्रतिभाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं में देव शर्मा, विभोर मुदगिल, सन्नी, प्रिंस, रुशलान, माधव, और शौर्य का नाम शामिल है। सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाली खिलाड़ी अंकिता है।
इन विजेताओं की कड़ी मेहनत और प्रशिक्षकों की देखरेख ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया। इन खिलाड़ियों के माता-पिता और अभिवावकों ने भी इनकी सफलता पर खुशी जताई और उन्हें बधाई दी।
इस सफलता ने यह साबित कर दिया कि अगर किसी को सही मार्गदर्शन मिले और वह अपनी मेहनत में पूरा विश्वास रखे, तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। राकेश शर्मा की अकादेमी अब न केवल हरियाणा बल्कि पूरे भारत में एक प्रेरणा बन चुकी है। इन खिलाडियों की यह जीत भविष्य में और भी बच्चों को स्पोर्ट्स के क्षेत्र में प्रेरित करेगी, और वे भी इसी तरह अपनी मंजिल की ओर बढ़ेंगे।