मुख्यमंत्री ने भाजपा नेता चौo ज़ाकिर हुसैन की माता जी को दी श्रद्धांजलि
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मेवात दौरे पर आए। घासेड़ा में महात्मा गाँधी की प्रतिमा व पार्क के उद्घाटन के बाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक के नूँह निवास पर पहुंचकर उनकी माताजी व पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन की धर्मपत्नी स्व: श्रीमती जमीला बेगम को ख़िराज-ए-अकीदत (श्रद्धांजलि) पेश तथा परिवार के दुख में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ज़ाकिर हुसैन व उनके परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि स्व: जमीला बेगम की सादगी, सरलता और उनके द्वारा गरीबों, मजलूमों व बेसहारा लोगों के लिए किए गए कार्य व प्रयास सराहनीय हैं। वे अपने द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के लिए हमेशा याद की जाएंगी। बड़े परिवार से होते हुए भी उनमें जो सादगी और भलाई थी, उन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। वे इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं। स्व: जमीला बैगम बहुत ही मिलनसार, सरल स्वभाव की धनी व जनसेवा करने वाली महिला थी। जमीला बेगम जैसी दयावान महिलाएँ सदियों में पैदा होती हैं। मेवात क्षेत्र को उनके जाने से बहुत बड़ी क्षति हुई है। उन्होंने अपने पूरे परिवार को पढा लिखाकर इस काबिल बनाया है कि आज पूरा परिवार मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन के पदचिन्हों पर चलकर पूरे मेवात क्षेत्र चाहे वे हरियाणा हो या राजस्थान 36 बिरादरी के लोगों की सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि मरहूम चौo मौo यासीन खाँ, मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन व स्व: जमीला बेगम के द्वारा किए गए मेवात क्षेत्र के लोगों के लिए अथक प्रयासों के लिए मेवात के लोग हमेशा इस परिवार के कर्जदार रहेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री व विधायक मोहनलाल बड़ोली, विधायक संजय सिंह, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल,समाजसेवी सरदार एस मलिक, ऐमिनेंट पर्सन संजय गर्ग बिट्टू, श्रीमती नसीमा हुसैन एडवोकेट, युवा भाजपा नेता चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट, मनोज कुमार मलाई, जमील पटवारी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष हाफिज मौo शाद, वकील सरपंच टेरकपुर आदि के अलावा सैंकडों गणमान्य मौजूद रहे।