मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा राज्य सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की
-उपायुक्त अखिल पिलानी वर्चुअल माध्यम से बैठक में हुए शामिल, 20 परियोजनाओं के प्रस्ताव रखे
-मुख्यमंत्री ने सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्रवाई का दिया आश्वासन
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हरियाणा राज्य सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की 57वीं बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के सभी जिलों से बाढ़ राहत एवं जल निकासी से संबंधित परियोजनाओं के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए।
उपायुक्त अखिल पिलानी ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया और जिला नूंह से संबंधित सिंचाई विभाग के माध्यम से 20 महत्वपूर्ण परियोजनाओं के प्रस्ताव रखे। मुख्यमंत्री ने इन सभी परियोजनाओं पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए आवश्यक कार्रवाई एवं स्वीकृति का आश्वासन दिया।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि इन 20 परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर लगभग 17.97 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। प्रस्तावित परियोजनाओं में जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी की स्थायी निकासी, नालों एवं पुलियों की मरम्मत, जल निकासी व्यवस्था में सुधार, मार्गों का सुदृढ़ीकरण तथा वर्षा जल प्रबंधन से संबंधित कार्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से मानसून के दौरान उत्पन्न होने वाली जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी तथा जन-जीवन एवं यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहेगी।
उपायुक्त ने बैठक में यह भी अवगत कराया कि पूर्व में स्वीकृत 4.55 करोड़ रुपये की लागत वाली 8 परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है, जिनकी नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है।
मुख्यमंत्री के साथ वर्चुअल बैठक के उपरांत उपायुक्त अखिल पिलानी ने जिला प्रशासन के संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी प्रस्तावित परियोजनाओं की तकनीकी जांच, प्रशासनिक स्वीकृति तथा टेंडर प्रक्रिया निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण की जाए, ताकि कार्य शीघ्र आरंभ किए जा सकें। उन्होंने जनहित से जुड़ी परियोजनाओं में गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने तथा कार्यस्थलों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रस्तावित परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन से जिले की आधारभूत संरचना सुदृढ़ होगी तथा जल निकासी से संबंधित समस्याओं में प्रभावी कमी आएगी।
इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी रणविजय सुलतानिया , कार्यकारी अभियंता सिचाई विभाग आफ़ताब रहमान, कार्यकारी अभियंता पब्लिक हेल्थ अमित कुमार, कनिष्ठ अभियंता मौ. मुबारिक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
