मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फिरोजपुर झिरका में जिला प्रमुख जान मोहम्मद की अध्यक्षता में किया इंडोर स्टेडियम का वर्चुअल उद्घाटन

0

Oplus_131072

जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने रिबन काटकर खिलाड़ियों को सौंपा इनडोर स्टेडियम
खिलाड़ियों को खेल का सामान दिलाने के लिए जान मोहम्मद ने की दस लाख रुपए देने की घोषणा 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा में रविवार को जहां वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान ढाई सौ इंडोर स्टेडियमों का उद्घाटन किया, वहीं नूंह जिले के कॉमेडा गांव में भी 10 लाख 53 हजार रुपए की लागत से बने इनडोर स्टेडियम का जिला प्रमुख जान मोहम्मद की अध्यक्षता में उद्घाटन किया। इतना ही मेवात में जहां तावडू खंड में दो तो ,वही फिरोजपुर झिरका में एक इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया। जिससे मेवात के लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला। जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने कमेड़ा गांव में इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन करते हुए युवाओं को कुश्ती के मेट के लिए 10 लाख रुपए अपनी ओर से देने की घोषणा की। जिससे गांव के लोगों और खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पूरे प्रदेश के साथ-साथ मेवात का भी समान विकास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में मेवात विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है। मुख्यमंत्री सभी वर्ग और धर्म के लोगों को साथ लेकर सभी का समान विकास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेवात में जहां सड़कों की बात करें ,तो वही खेलों में भी मेवात को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने गांव के लोगों और खिलाड़ियों की भारी मांग पर 10 लाख रुपए कुश्ती के मेट के लिए देने की घोषणा की। जिससे खिलाड़ी और गांव के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला और लोगों ने कहा कि भाजपा सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का काम करती है। इतना ही नहीं इस दौरान सभी ने उपस्थिति कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और जिला प्रमुख जान मोहम्मद का आभार जताया। इस दौरान जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने कहा कि प्रदेश में जहां 250 इंडोर स्टेडियमों का उद्घाटन किया गया है, वही नूंह जिला भी इससे अछूता नहीं रहा। नूह जिले में भी मुख्यमंत्री ने तीन इनडोर स्टेडियम बनाने का काम किया है। जिसका कमेडा गांव में उन्होंने अपनी अध्यक्षता में रिबन काटकर उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा कि आगे भी मेवात में ऐसे ही रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य किए जाएंगे, जिससे प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ मेवात जिला भी विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *