मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने समाधान शिविरों की वर्चुअल माध्यम से की समीक्षा

-मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को नियमित रूप से समाधान शिविर में उपस्थित रहने के दिए निर्देश।
-उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने समाधान शिविर में सुनी नागरिकों की शिकायतें ।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘होगा हर शिकायत का निदान’ के तहत प्रदेश के सभी जिलों व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नियमित आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों की वीरवार को वर्चुअल माध्यम से समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निर्देश दिए कि समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी दो घंटे तक मौजूद रहकर लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करवाएं। उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों को भी निर्देश दिए कि वे समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों का विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा भी नियमित रूप से करते रहे।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने सचिवालय के काफ्रैंस हॉल में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करवाने का कार्य कर रही है। इन समाधान शिविरों का उद्देश्य लोगों को अपनी शिकायतों के निवारण के लिए एक आसान मंच प्रदान करना है, जहां एक ही छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर आमजन की शिकायतों का निवारण करवाते हैं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को समाधान शिविर में समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
जिला और उपमंडल स्तर पर लगाए गए समाधान शिविरों में पेंशन, फैमिली आईडी, अतिक्रमण, हाउस टैक्स, बिजली, पुलिस व अन्य विभागों से संबंधित कुल 8 शिकायतें आईं, जिनके निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए है। इस अवसर पर नगराधीश आशीष कुमार, डीएसपी नूंह हरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।